'मामी आ जाएगी, छोड़ दीजिए,'युवती को प्राइवेट पार्ट दिखा रहा कांग्रेस नेता, पार्टी ने पद से हटाया
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक कांग्रेस जिला अध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे और उसे प्राइवेट पार्ट भी दिखा रहे है जिसके बाद कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष को पार्टी से बाहर कर दिया.;
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष यूनुस चौधरी को शनिवार को उनके पद से हटा दिया गया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं. वीडियो में युवती बार-बार यह कहती सुनाई दे रही है कि 'मामी आ जाएंगी, छोड़ दीजिए,' लेकिन इसके बावजूद जिला अध्यक्ष उसे बार-बार बुलाते नजर आ रहे हैं. यह घटना जिले के बडौत थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
पीड़ित युवती के आरोप
युवती ने आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता के पद और नाम की भी जानकारी दी. उसे आर्थिक सहायता देने के लिए कांग्रेस नेता बड़ौत कस्बे में बुलाया था. जहां युवती के मामा का घर है. पीड़िता ने आगे बताया कि उसकी मां का देहांत हो गया. उसके पिता बहुत बीमार रहते है. उसकी एक छोटी बहन और छोटा भाई है. जिसकी देखभाल के लिए उसे नौकरी की जरूरत थी इस कारण पीड़िता ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष से सहायता मांगी थी. आरोप है कि जिला अध्यक्ष ने पीड़िता को बड़ौत बुलाया. इसके बाद पीड़िता अपने मामा- मामी के घर बड़ौत चली गई.
इसके बाद जिला अध्यक्ष उसके मामा के घर पहुंच गए. आरोप है कि जिला अध्यक्ष ने युवती की सहायता करने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में पीड़िता बार-बार कह रही है कि उसकी मामी आ जाएंगी... छोड़ दीजिए... रहने दीजिए.... वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि यह वीडियो मेरा नहीं है. यह साजिश है. मैंने लिखित शिकायत तो नहीं की लेकिन पुलिस से जांच कराने का आग्रह किया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी.
एक मिनट पाँच सेकेंड की यह वीडियो एक कमरे में बनाई गई है. बड़ौत क्षेत्र का बताया जा रहा यह वीडियो कई दिन पुराना है. हालाँकि, बड़ौत नगर स्थित गुराना रोड के रहने वाले चौधरी ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है. यूनुस ने साल 2002 में बरनावा विधानसभा चुनाव लड़ा था. उसके बाद साल 2022 में छपरौली विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालाँकि, दोनों चुनावों में उनकी जमानत जब्त हो गई थी.