'पति के साथ हाथों में हाथ रखकर जलाना' लिखकर आर्मी कैप्टन ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के आगरा से एयरफोर्स कपल की आत्महत्या के मामले ने सबको हिला कर रख दिया है खबर है जिसमें आगरा में पति ने तो दिल्ली में पत्नी ने सुसाइड कर लिया है और नोट में लिखा कि सुसाइट में रेनू ने लिखा, 'मेरी इच्छा है कि मेरा अंतिम संस्कार पति के साथ ही किया जाए. मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए.';

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 17 Oct 2024 12:58 PM IST

Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एयरफोर्स कपल की आत्महत्या के मामले ने सबको हिला कर रख दिया है, इस खबर ने हर कोई सोच में है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो पति ने आगरा में पत्नी ने दिल्ली में जान दे दी, और सुसाइड नोट में ऐसा कुछ लिखा जिसे पढ़कर हर कोई हैरान हो गया है. बीते  2 साल पहले जब दोनों ने लव मैरिज की तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी प्रेम कहानी का अंत कुछ ऐसा होगा. इस बीच सुसाइट नोट में अपने पति दीनदयाल दीप के साथ 'हाथों-हाथों में हाथ डालकर' अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई है. तो आइए इस कहानी को विस्तार से जानते हैं. 

पति के सुसाइड की खबर सुनकर आर्मी ऑफिसर्स गेस्टहाउस में कैप्टन रेनू तंवर के शव के पास से एक सुसाइट नोट मिला, जो भावुक कर देने वाला है. सुसाइट में रेनू ने लिखा, 'मेरी इच्छा है कि मेरा अंतिम संस्कार पति के साथ ही किया जाए. मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए.' हालांकि उनके पति दीनदयाल दीप के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

कपल ने क्यों किया आत्महत्या?

इन दोनों की कपल की आत्महत्या की खबरों के बाद लोगों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि आगरा के वायु सेना स्टेशन परिसर में दीनदयाल दीप ने आत्महत्या क्यों की, हालांकि इस बात की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. खबरों के मुताबिक, रात को दोनों ने खाना खाया और दोस्तों के साथ हंसी-मजाक भी किया फिर गुड नाइट कहकर सोने चले गए. 14-15 अक्टूबर की दरम्यानी रात को दीप ने खुदकुशी कर ली. पति की मौत का पा चलते ही 15 अक्टूबर को रेनू ने आर्मी कैंट के गेस्ट हाउस में पंखे से लटक कर जान दे दी.

पति ने आगरा और पत्नी ने दिल्ली में किया सुसाइड

बताया जा रहा है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात दीनदयाल दीप बिहार के रहने वाले थे और उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर राजस्थान की रहने वाली थीं. दोनों ने साल 2022 में प्रेम विवाह किया था और दोनों की पोस्टिंग आगरा में ही थी. फिलहाल रेनू अपनी मां का इलाज कराने के लिए दिल्ली के एम्स में आई थी. वह आर्मी कैंट के गेस्ट हाउस में ठहरी थीं. यहीं पर उन्होंने ये खौफनाक कदम उठा लिया. जानकारी के मुताबिक घटना के समय उनकी मां एम्स में थीं और भाई भी उनके साथ था.

Similar News