इस प्यार को क्या नाम दूं... मां-मां करके रोता रहा 5 साल का बेटा, लेकिन दामाद के साथ घर बसाने की जिद पर अड़ी रही सास
Saas-Damad Love Story: अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. प्रेमी जोड़ो को पुलिस ने बिहार नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है. महिला के मिलने उसका पति और बच्चे पहुंचे. उन्होंने उसे घर वापस चलने के लिए बहुत मनाया. लेकिन उसने साथ चलने से मना कर दिया और राहुल के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही.;
Saas-Damad Love Story: यूपी के अलीगढ़ में बेटी का सुहाग छिनकर दामाद साथ भागने वाली महिला अनीता वापस आ गई है. सास दामाद की लव स्टोरी में कई ड्रामे देखने को मिले. अब गुरुवार को पूरे 6 घंटे सास को मनाने का ड्रामा चला. पति और बच्चे लाख कहते रहे साथ रहने चलो, लेकिन अनीता ने तो होने वाले दामाद यानी राहुल को ही जीवनसाथी मान लिया है. वह कह रही है, मरे या जीएं इनके साथ ही रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, अनीता और राहुल अभी पुलिस की हिरासत में है, और उनसे पूछताछ की जा रही है. उसका पूरा परिवार पुलिस स्टेशन में महिला से मिलने के लिए गया, जहां परिवार ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. महिला का पति भी उसे अपनाने को तैयार है. उसने पति के साथ घर जाने से मना कर दिया.
6 घंटे मनाने का ड्रामा
अनीता के पति और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह 6 घंटे तक उसे मनाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी. महिला का 5 साल का छोटा बेटा अपनी मां की गोद में जाकर रोने लगा और बेहोश हो गया. इसके बाद भी उसका दिल नहीं पसीजा और वह राहुल के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. उसने पति को खूब सुनाया, इन सब ड्रामे के बाद पुलिस ने महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया.
शादी करना चाहते हैं राहुल-अनीता
सास-दामाद बुधवार को बिहार में नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए. फिर तो ऐसा लगने लगा कि लव स्टोरी का दी एंड हो गया, लेकिन राहुल तो अपनी सास से शादी करने की बात कहने लगा. उसने कहा, मैं अनीता से शादी करना चाहता हूं बाकी आप उनकी मर्जी जान लो. उसने कहा, मेरी सास पर कोई नीयत खराब नहीं हुई थी. उनका पति उन्हें टॉर्चर करता था. हाथ उठाता था और गाली देता था. इससे परेशान होकर वह उनका सपोर्ट करने लगा.
राहुल ने बताया कि मैं 6 अप्रैल को शॉपिंग के लिए निकला था. तभी इन्होंने मुझे कॉल किया और कहा, मैं मर जाऊंगी अगर तुम मुझे लेने नहीं आए. वह कुछ गलत न कर लें इसलिए मैंने ऐसा कदम उठाया. मुझे उम्र से कोई मतलब भी मैं शादी करने तो तैयार हूं.
महिला का बयान
महिला ने कहा, मेरा पति दामाद को पसंद नहीं करता. उससे बात करती तो भी चिल्लाता था. एक बार उसने यह तक कह दिया कि तुम राहुल के साथ भाग जाओ. फिर मैंने राहुल को अपनी परेशानी बताई और उसने मुझे समझा. अब हमने साथ में रहने का फैसला कर लिया है.