Amroha News: स्कूल वैन पर अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग और पथराव, मची चीख पुकार
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक स्कूल वाहन को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसमें बच्चों के स्कूल वैन पर फायरिंग और पथराव किया गया है. वारदात के दौरान चार बच्चे सवार थे. 4 अज्ञात युवकों ने दहशत फैलाई.;
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक स्कूल वाहन को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसमें बच्चों के स्कूल वैन पर फायरिंग और पथराव किया गया है. वारदात के दौरान चार बच्चे सवार थे. 4 अज्ञात युवकों ने दहशत फैलाई. स्कूली बच्चों ने जब चीख पूकार मचा दिए तो ड्राइवर ने चलाकी दिखाकर वैन को भागा ले गया.
ड्राइवर ने चालाकी दिखाते हुए फायरिंग कर रहे लोगों के बीच से वैन को दोड़ाकर स्कूल तक पहुंचाया और बच्चों की जान बचाई. स्कूल बस पर फायरिंग की जानकारी से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. फायरिंग की मिलते ही पुलिस टीमें और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बदमाशों ने स्कूल वैन पर क्यों की फायरिंग?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन ड्राइवर से पूरी जानकारी ली. थाना पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों ने स्कूल वैन पर फायरिंग क्यों की, ये जांच का विषय है. इसकी भी जांच की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल वैन ड्राइवर मॉन्टी ने पुलिस से बताया कि वह हर रोज की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था अचानक बाइक सवार बदमाशों ने बाइक अड़ाकर वैन रोकी और फायर करना शुरू कर दिया. उन्होंने पहला फायर किया तो उसने बस दौड़ा ली. उसने बच्चों को सीटों के नीचे घुसने को कहा और फिर उसने बिना ब्रेक लगाए बस दौड़ाई.
मॉन्टी ने बताया कि वह वैन को पहले स्कूल ले जाने लगा, लेकिन उसने थाने की ओर वैन मोड़ ली. बाइक सवार बदमाश पीछे से फायरिंग और पथराव करते रहे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस ड्राइवर मॉन्टी पर हमला हुआ था. गत 21 अक्टूबर को आरोपी युवकों के साथ एक एक्सीडेंट के चलते उसका विवाद हो गया था. इसी रंजिश में हमला हुआ और बच्चों की जान खतरे में पड़ी.