2 तमंचों ने तबाह किया पूरा परिवार, अमेठी में टीचर फैमिली हत्याकांड की पढ़ें पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पूनम भारती, उनके पति सुनील कुमार और उनकी दो बेटियां अमेठी के भवानी नगर में रहती थी. घटना के दिन वह अपने घर में ही थे, तभी अचानक कुछ लोग घर में घुस आए और उन सभी को गोली मार दी. इस पूरे मामले को देखकर लग रहा है कि ये प्लानिंग के साथ हत्या की गई है और लूट का मामला नहीं था.;
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर में अज्ञात लोगों में फायरिंग की, जिसमें एक पल में हंसता-खेलता परिवार खत्म हो गया. गुरुवार (3 अक्तूबर) को पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार करीब दो महीने पहले महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि उस व्यक्ति ने उसे एक से अधिक बार जान से मारने की धमकी दी थी. यदि उसके परिवार को कुछ हुआ तो वह इसके लिए जिम्मेदार होगा.
राहुल गांधी ने की घटना की निंदा
अमेठी कांड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी के अपने पार्टी सांसद केएल शर्मा से फोन पर बात की है. उन्होंने कहा कि हम पीड़ित दलितों के साथ हैं. सूत्रों का कहना है कि वो अमेठी का दौरा भी कर सकते हैं. वहीं आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया घटना स्थल पर फोर्स एंट्री के कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने चार टीम लगाई है और जांच की जा रही है. इस मामले पर मायावती ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
परिजन का बयान
मृतक शिक्षक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं. जब घर आए तो पता चला कि यह में बेटा-बहू और बच्चे की हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पुलिस ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब विपक्ष इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेर रही है.
पूरी परिवार की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूनम भारती, उनके पति सुनील कुमार और उनकी दो बेटियां अमेठी के भवानी नगर में रहती थी. घटना के दिन वह अपने घर में ही थे, तभी अचानक कुछ लोग घर में घुस आए और उन सभी को गोली मार दी. इस पूरे मामले को देखकर लग रहा है कि ये प्लानिंग के साथ हत्या की गई है और लूट का मामला नहीं था.
पुलिस का बयान
एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि 'भारती ने अगस्त में चंदन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी और एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध का मामला दर्ज कराया था.' 'पूनम 18 अगस्त को अपने पति के साथ अपनी एक बेटी के लिए दवाइयां लेने रायबरेली के एक अस्पताल गई थीं, तभी चंदन वर्मा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.' भारती ने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वर्मा ने उन्हें और उनके पति को थप्पड़ मारा और गालियां भी दीं.'
हिसारत में आरोप
अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने कहा है कि वे जांच कर रहे हैं कि क्या वर्मा भारती और उसके परिवार को गोली मारने में शामिल है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है.
दुकान वाले ने दी जानकारी
सुनील कुमार के घर के बाहर मेडिकल स्टोर के मालिक राम मनोहर यादव ने इस पूरी घटना के बारे में अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कम से कम पांच गोलियां चलने की आवाज सुनी. यादव ने कहा, "मुझे नहीं पता कि हमलावर कैसे आए. घर में पीछे से भी घुसने का रास्ता है क्योंकि घर के कुछ हिस्से निर्माण कार्य चल रहा है. मैंने उन्हें सामने से आते नहीं देखा. उन्होंने कहा कि सुनील कुमार और उनका परिवार बहुत सीधे-सादे व्यक्ति थे. वे दो-तीन महीने से यहां रह रहे थे."