भगवान शिव की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी को लगा झटका, इलाहाबाद कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

इलाहाबाद कोर्ट ने सावन के महीने में भगवान शिव की मूर्ति तोड़ने व पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी शाहरुख की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. वहीं आरोपी शाहरुख ने कहा कि वह इस घटना में शामिल नहीं था. उसे फंसाया जा रहा है.;

Allahabad Court: देश में अक्सर मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिलती हैं. जिनका मकसद सामाजिक माहौल को खराब करने की कोशिश होती है. बरेली के एक मंदिर में सावन माह के दौरान भगवान शिव की प्रतिमा को तोड़ गया, जिस पर अब इलाहाबाद कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है.

इलाहाबाद कोर्ट ने सावन के महीने में भगवान शिव की मूर्ति तोड़ने व पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी शाहरुख की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोगों पर नरम रुख से लोगों की धार्मिक भावनाओं व सामाजिक व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचेगा. पीठ ने कहा कि इस तहर के अपराधों को समाज में पनपने नहीं दिया जा सकता.

पुजारी पर किया हमला

जानकारी के अनुसार मामले के आरोपी शाहरुख पर शिव की मूर्ति को तोड़ने और पुजारी पर हमला करने का आरोप है. इसके लिए पुजारी राम किशन शर्मा व उसकी पत्नी चश्मदीद गवाह हैं. जांच में चाकू भी झाड़ी से बरामद किया गया. यह वारदात का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास था.

कोर्ट में आरोपी ने दी दलील

इस पूरे मामले पर शाहरुख ने कहा कि वह इस घटना में शामिल नहीं था. उसे फंसाया जा रहा है. उसके भाई साजिद खान ने एसपी को गत 23 जुलाई को पत्र भेजकर सूचना दी थी. आरोपी ने कहा कि घटना के समय वह अपने घर पर था और बाद में मंडी बाजार गया था. वहीं सरकारी वकील ने कहा कि मूर्ति तोड़ने में वह शामिल था. दूसरे आरोपी अशरद ने नाम लेकर कहा था कि शाहरुख जल्दी भाग नहीं तो हम पकड़े जाएंगे.

सावन माह में तोड़ी थी प्रतिमा

बरेली में सावन के पहले सोमवार से पहले एक मंदिर में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति तोड़ दी गई थी. बदमाशों ने मंदिर का सामान भी फेंक दिया. जब सुबह लोग पूजा करने मंदिर में पहुंचे तो हंगामा मच गया. विशेष समुदाय के युवक ने थाना इज्जतनगर डेलापीर अनाज मंडी में स्थित शिव मंदिर में यह तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी.

Similar News