हिम्‍मत है तो कूद जा... दहेज लोभी पति के उकसावे पर छत से कूद गई महिला, बुरी तरह घायल हुई फिर भी शख्‍स ने पीटा

Aligarh News: अलीगढ़ में पति और ससुरालवालों की दहेज की मांग से परेशान महिला ने छत से छलांग लगा दी. उसके पति ने बार-बार यह कदम उठाने के लिए उकसाया. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो में पीड़िता का बच्चा मम्मी मम्मी पुकारते रोता दिखा. पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  sora ai )

Aligarh Viral Video: भारत में दहेज लेना और देना कानूनी रूप से दोनों की अपराध हैं. लेकिन समाज की सोच अभी भी वर्षों पुरानी बनी हुई है. दहेज का लालच इतना बढ़ गया है कि उसकी कीमत बहू-बेटियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है. ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी केस के बाद अब अलीगढ़ में दहेज की मांग से परेशान होकर महिला ने छत से छलांग लगा दी.

यह घटना गोंडा क्षेत्र के डकौली गांव की है, जहां पति और ससुराल वालों की दहेज की मांग से महिला काफी परेशान हो गई थी. रोज के ताने और पति के जु्ल्म से तंग आकर उसने खौफनाक यह कदम उठाया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या

महिला के सुसाइड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति के बार-बार छत से छलांग लगाने के लिए उकसाने के बाद नीचे कूद जाती है. फिर महिला अचानक जमीन पर गिरती है और घायल हो जाती है. परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है.

पुलिस का बयान

मामले पर डकौली थाने के सर्किल ऑफिसर महेश कुमार ने बताया कि महिला ने दहेज की मांग से परेशान होकर छत से छलांग लगाई. पति बार-बार महिला को छलांग लगाने के लिए उकसा रहा था. जब महिला जमींन पर गिरती है, तब एक अन्य शख्स उसे थप्पड़ मारा. वहीं वीडियो में पीड़िता का बच्चा मम्मी मम्मी पुकारते रोता दिखा. पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

पीड़िता महिला की पहचान अर्चना नाम से हुई है. उसकी 6 साल पहले सोनू नाम के शख्स के शादी हुई थी. कुछ सालों तक सब सही चला, इसके बाद पति और ससुरालवाले उस पर मायके से पैसे मांगने के लिए दवाब बनाने लगे. पति ने 5 लाख रुपये और बुलेट दहेज में मांगी थी. अक्सर वह अर्चना से लड़ता ताने मारता था. कई बार तो मारपीट भी की.

सोनू उसे जान देने के लिए उकसाने लगा. अर्चना ने लोग के क्लेश से छुटकारा पाने के लिए छत से छलांग लगा दी. पुलिस ने आरोपी पति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. इस घटना ने एक बार फिर समाज का असली चेहरा दुनिया के सामने आ दिया है.

Similar News