Begin typing your search...

घर बेचकर किया था 40 लाख का खर्च, फिर भी दहेज की भूख ने ली बेटी की जान, फंदे से लटकी मिली प्रेग्नेंट इंजिनियर

शिल्पा पढ़ाई में होनहार थी और उन्होंने बेंगलुरु की नामी आईटी कंपनी इंफोसिस में काम किया था. करीब ढाई साल पहले उनकी शादी प्रवीण से हुई थी. शादी के बाद उनके घर में खुशियां भी आईं. उनका डेढ़ साल का एक बच्चा है और परिवार के मुताबिक शिल्पा दूसरी बार गर्भवती भी थी.

घर बेचकर किया था 40 लाख का खर्च, फिर भी दहेज की भूख ने ली बेटी की जान, फंदे से लटकी मिली प्रेग्नेंट इंजिनियर
X
( Image Source:  X : @sapnamadan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Aug 2025 6:46 AM

बेंगलुरु से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है. दहेज उत्पीड़न के चलते एक और शादीशुदा महिला ने अपनी जान गंवा दी. बुधवार को 27 साल की शिल्पा अपने ही घर में फंदे से लटकी हुई पाई गई. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है और समाज को एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक दहेज जैसी बुरी प्रथा बेटियों की जिंदगी लीलती रहेगी. पुलिस ने इस मामले में शिल्पा के पति प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है.

उस पर आरोप है कि उसने पत्नी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और दहेज की मांग करता रहा. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपों की पुष्टि आगे की जांच और सबूतों से होगी. शिल्पा का मायका पक्ष बेहद सदमे में है. उनका कहना है कि शिल्पा को उसके ससुराल वालों ने इतना परेशान किया कि आखिरकार वह टूट गई और यह कदम उठा लिया.

शादी से पहले ही शुरू हो गई थी दहेज की मांग

शिल्पा के माता-पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी के समय ही प्रवीण और उसके परिवार ने 15 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोने के गहने और घरेलू सामान मांगा था. परिवार ने किसी तरह यह सब पूरा किया ताकि बेटी का घर खुशहाल रहे. लेकिन शादी के बाद भी मांगों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था.

शादी में घर बेचकर किया खर्च

शिल्पा के चाचा चेन्नाबासय्या ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले शिल्पा की शादी बहुत धूमधाम से की थी. इसके लिए परिवार को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ा. उन्होंने अपना घर बेच दिया और करीब 40 लाख रुपये शादी पर खर्च किए. साथ ही, शिल्पा को 160 ग्राम सोने के गहने भी दिए गए. चेन्नाबासय्या का कहना है कि इन सबके बाद भी प्रवीण और उसका परिवार संतुष्ट नहीं हुआ. कुछ महीने पहले ही उन्होंने फिर से 10 लाख रुपये लिए.

पेशे से इंजिनियर थी शिल्पा

शिल्पा पढ़ाई में होनहार थी और उन्होंने बेंगलुरु की नामी आईटी कंपनी इंफोसिस में काम किया था. करीब ढाई साल पहले उनकी शादी प्रवीण से हुई थी. शादी के बाद उनके घर में खुशियां भी आईं. उनका डेढ़ साल का एक बच्चा है और परिवार के मुताबिक शिल्पा दूसरी बार गर्भवती भी थी. शादी के समय प्रवीण ने खुद को बीई और एम.टेक ग्रेजुएट बताया था और एक बेहतर करियर होने का दावा किया था. लेकिन परिवार का कहना है कि पिछले दो सालों से वह किसी बड़ी नौकरी में नहीं था, बल्कि सड़क पर पानी पूरी बेच रहा था.

मौत पर उठे सवाल

शिल्पा के चाचा ने उसकी मौत को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि जिस पंखे से शिल्पा लटकी हुई मिलीं, उसकी ऊँचाई इतनी ज्यादा थी कि बिना किसी सहारे वहां पहुंचना मुश्किल था. कमरे में न तो कोई कुर्सी थी और न ही कोई अन्य सामान, जिससे यह काम किया जा सकता. इतना ही नहीं, कमरे का दरवाज़ा भी टूटा नहीं था। ऐसे में परिवार को शक है कि कहीं यह आत्महत्या नहीं बल्कि कुछ और तो नहीं.

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर ही असली सच सामने आएगा.

India News
अगला लेख