रातभर अफवाह, मन में डर और वो हो गए सफल... अखाड़ा परिषद ने भगदड़ पर उठाए सवाल - साजिश या हादसा!
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मचे भगदड़ के पीछे संत साजिश की आशंक जता रहे हैं. उनका कहना है कि रातभर महाकुंभ में अफवाह फैलाई गई, जिसके बाद सुबह तक इतनी दुखद घटना हो गई. उन्होंने साफ तौर पर ये कहा कि जो जहां भी हैं, वहां स्नान करें, इससे उन्हें महाकुंभ में नहाने का फल मिलेगा.;
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर प्रयागराज में हुए इस अमंगल के पीछे संतों को साजिश की आशंका हो रही है. वो साफ शब्दों में कह रहे हैं कि इसके पीछे किसी ने जानबुझकर अफवाह फैलाई और वह अपने इस मिशन में सफल भी हो गए.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, 'सुबह लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए गलत सूचना फैलाई गई और वे सफल रहे. सुबह जब हमने सभी से बात की तो पाया कि वास्तविकता कुछ और थी और बहुत सारी अफवाहें फैलाई गई थीं. मैं लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे संगम की ओर न भागें और जहां भी गंगा जी मिले, वहां डुबकी लगाएं.'
'परंपरा के अनुसार निकाले जाएंगे जुलूस'
रवींद्र पुरी ने आगे कहा, 'अत्यधिक भीड़ के कारण हमने अपने स्नान को रोक दिया था. अब जब भीड़ कम हो गई है और हमारे स्नान के लिए बने घाट खाली हो रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि सभी अखाड़े आज स्नान कर सकेंगे. हमारी परंपरा के अनुसार हमारे जुलूस हमेशा की तरह ही निकाले जाएंगे, लेकिन छोटे पैमाने पर... हम मेला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं. हमारे पास बहुत समय है और हमें कोई जल्दी नहीं है। हम रात में भी स्नान कर सकते हैं.'
कैसे हुआ ये हादसा?
एक प्रत्यक्षदर्शी ने महाकुंभ में मची भगदड़ को याद करते हुए बताया कि इस भगदड़ में करीब 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है. उन्होंने कहा, 'धक्का-मुक्की हो रही थी. हमने भागने की कोशिश की, लेकिन भागने के लिए कोई जगह नहीं थी. सभी लोग तितर-बितर हो गए। कई लोग घायल हो गए हैं, हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है.'
पीएम ने तीन बार सीएम योगी से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और यूपी सरकार से लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने अब तक तीन बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और स्थिति को सामान्य बनाने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.