Chat, Flirt और फिर... दिल ही नहीं चुराती अकाउंट भी खाली कर देती है 'रोबोट गर्लफ्रेंड', आगरा में पकड़ा गया हाईटेक फ्रॉड
सोशल मीडिया पर 'लड़की' बनकर करता था अश्लील वीडियो कॉल, AI से ब्लैकमेलिंग. ग्वालियर का साइबर ठग गिरफ्तार. साइबर क्राइम की दुनिया में नया मोड़ आया है, जहां ठग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं.;
सोशल मीडिया पर 'लड़की' बनकर करता था अश्लील वीडियो कॉल, AI से ब्लैकमेलिंग. ग्वालियर का साइबर ठग गिरफ्तार. साइबर क्राइम की दुनिया में नया मोड़ आया है, जहां ठग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है, जहां साइबर पुलिस ने ग्वालियर निवासी दुर्गेश सिंह तोमर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये शख्स तकनीक की मदद से न सिर्फ लोगों को ठगता था, बल्कि उन्हें ब्लैकमेल भी करता था.
DCP आदित्य कुमार के अनुसार, दुर्गेश सोशल मीडिया पर पहले महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाता था. इसके बाद वह युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता और उनसे बातचीत शुरू करता. फिर वह एआई तकनीक से तैयार अश्लील वीडियो कॉल करता, जिसमें सामने वाले को यह लगता कि असली लड़की वीडियो कॉल पर है.
पीड़ितों की वीडियो रिकॉर्ड कर करता था ब्लैकमेल
वीडियो कॉल के दौरान वह सामने वाले की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता और बाद में उन्हीं वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल करता। इतना ही नहीं, आरोपी ने टेलीग्राम पर फर्जी इन्वेस्टमेंट स्कीम वाले ग्रुप भी बना रखे थे, जहां लोगों को कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर पैसे ऐंठता था.
अब तक 25 लाख की ठगी, 15 से ज्यादा लोग बने शिकार
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दुर्गेश अब तक 15 से 20 लोगों को अपना शिकार बना चुका है और करीब 25 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. पुलिस ने उसके पास से 1.42 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
युवाओं को सावधान रहने की अपील
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील की है. खासतौर पर युवाओं को सलाह दी गई है कि किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सतर्क रहें और कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट बिना सोच-समझे एक्सेप्ट न करें. अगर कोई इस तरह की घटना का शिकार हो जाए, तो घबराने की बजाय तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराएं.