पार्टी में बुलाया फिर छात्र को नंगा कर पीटा, जबरन पेशाब भी पिलाया; किशोर ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दिल दहला देने वाला मामला आया है, जहां पर एक 17 साल के बच्चे के साथ बहुत ही गलत हुआ. किशोर को बर्थडे के नाम पर बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट की, इतना ही नहीं उसको थूक चाटने को भी कहा. इन सबसे परेशान होकर किशोर ने आत्महत्या कर ली.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 26 Nov 2025 3:36 PM IST

Basti : बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव में एक 17 साल के किशोर ने आत्महत्या कर ली. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. परिजनों के अनुसार, किशोर को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसके साथ घिनौनी हरकतें और मारपीट की गई, जिसके बाद वह इतना परेशान हुआ कि उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. परिजनों ने बताया कि 20-21 दिसंबर की रात को गांव के विनय कुमार ने किशोर आदित्य को फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया. आदित्य जब वहां पहुंचा, तो चार लोगों ने उसे नंगा कर दिया और बेरहमी से पीटा. आरोपियों ने उसके मुंह पर पेशाब किया और इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाई.

आरोपियों ने न केवल किशोर का अपमान किया बल्कि वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जब आदित्य ने वीडियो डिलीट करने को कहा, तो आरोपियों ने उसे थूक चाटने को मजबूर किया. इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर आदित्य ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई. फिर 17 वर्षीय नाबालिग किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

परिजनों का कहना है कि उन्होंने कप्तानगंज थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की. इसके बाद आरोपियों के हौसले और बढ़ गए. कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंच गए. बहुत देर तक इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला, तो परिजन शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए. जिसके बाद बहुत बवाल हो गया. थोड़ी देर बाद पुलिस फोर्स आई. मौके पर दो क्षेत्रों के सीओ से कार्रवाई करने का आदेश मिलने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दे दिया.

मृतक की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों से रिश्वत लेकर मामले को दबाने की कोशिश की. परिजनों का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई होती, तो आदित्य की जान बचाई जा सकती थी.

मामा विजय कुमार ने कही ये बात

मृतक के मामा विजय कुमार ने बताया कि- 'बर्थडे का कहकर फोन करके बुलाया , अश्लील हरकत की, मुंह पर पेशाब करके वीडियो भी बना ली. थाने पर शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की गई.'

जांच जारी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा

सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Similar News