ग्रेनो वेस्ट सोसाइटी की 21वीं मंजिल से 29 साल के डॉक्टर ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत; मां और बहन से आया था मिलने
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटियों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. अक्सर मानसिक तनाव, अवसाद या बीमारी से जूझ रहे लोग हाई फ्लोर बिल्डिंग से कूदकर जान दे रहे हैं.;
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी (14 एवेन्यू) से सोमवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मथुरा के रहने वाले 29 साल के डॉक्टर शिवा शर्मा ने 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवा शर्मा अपनी मां के साथ अपनी बहन से मिलने सोसाइटी आए थे. उनकी बहन यहीं फ्लैट में रहती थी. दोपहर में जब उनकी मां और बहन अंदर कमरे में थीं, तभी शिवा अचानक बाहर आए और बिना कुछ कहे 21वीं मंजिल से नीचे कूद गए. यह दृश्य देख सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने वहां शिवा को मृत घोषित कर दिया.
शिवा शर्मा महाविद्या कॉलोनी, गोविंद नगर (मथुरा) के रहने वाले थे. उन्होंने मुंबई से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी. अगले महीने उन्हें इंटर्नशिप के लिए महाराष्ट्र के नासिक जाना था. शुरुआती जांच में सामने आया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज बेंगलुरु से चल रहा था. हालांकि, पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार से पूछताछ में पता चला कि शिवा मानसिक बीमारी से परेशान थे, लेकिन उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है. पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है.
मानसिक परेशानी से जुड़ा हो सकता है मामला
नोएडा सेंट्रल की एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि यह मामला मानसिक परेशानी से जुड़ा हो सकता है. आत्महत्या के पीछे असली वजह क्या थी, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शोक में डूब गए.
हाईराइज सोसाइटियों बढ़ रही है ऐसी घटनाएं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटियों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. अक्सर मानसिक तनाव, अवसाद या बीमारी से जूझ रहे लोग हाई फ्लोर बिल्डिंग से कूदकर जान दे रहे हैं. पिछले कुछ महीनों की घटनाओं पर नजर डालें तो, 13 सितंबर 2025: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी की 13वीं मंजिल से मां-बेटे ने छलांग लगाकर जान दे दी. बताया गया कि महिला अपने बेटे की बीमारी से परेशान थी. 18 फरवरी 2025 को जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी में एक छात्रा ने 23वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की. 20 मई 2025 को गौर सिटी सोसाइटी की 14 एवेन्यू की 21वीं मंजिल से एक युवक और युवती गिरे. यह मामला भी आत्महत्या से जुड़ा पाया गया. 7 जुलाई 2025 को स्प्रिंग मिडोज सोसाइटी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाकर जान दे दी.