...तो नोएडा में 45 हजार घरों की हो जाएगी बत्ती गुल, बिजली विभाग की सख्ती पड़ेगी भारी
बिजली विभाग ने नोएडा में एक सख्त कदम उठाया है. जिन लोगों ने बिजली का बिल नहीं चुकाया है,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. इनमें से अधिकतर लोग दादरी, जेवर और दनकौर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. विभाग का कहना है कि ये लोग लगातार बिल नहीं भर रहे हैं, जिससे विभाग को बड़ा नुकसान हो रहा है.;
बिजली विभाग ने नोएडा क्षेत्र में बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. अगले हफ्ते से, उन लोगों का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया जाएगा, जिन्होंने बिजली बिल नहीं चुकाया है. अधिकारियों के अनुसार, अब तक 45,000 से अधिक बकायेदारों की पहचान की गई है, जिन पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है. इनमें से अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों से हैं.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब 10,000 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले छह महीनों में एक बार भी अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है. इनमें से अधिकतर लोग दादरी, जेवर और दनकौर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. विभाग का कहना है कि ये लोग लगातार बिल नहीं भर रहे हैं, जिससे विभाग को बड़ा नुकसान हो रहा है.
अक्टूबर में 23,000 डिफॉल्टरों की हुई पहचान
अक्टूबर महीने में विभाग ने 23,000 डिफॉल्टरों की पहचान की थी, जिनमें से 30% लोग ऐसे थे जिनका बिजली बिल एक साल से ज्यादा समय से बकाया है. ऐसे डिफॉल्टरों को 15 अक्टूबर तक का समय दिया गया था, ताकि वे अपना बिजली का बिल जमा कर सकें. हालांकि, कई लोगों ने अब तक अपना बिल नहीं भरा, जिससे अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है.
बकाया न भरने पर होंगे कनेक्शन कट
पीवीवीएनएल के नोएडा क्षेत्र के मुख्य अभियंता, हरीश बंसल ने कहा कि अगर अभियान के दौरान बकायेदारों ने अपना बकाया नहीं चुकाया, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा और उन पर वसूली सर्टिफिकेट (आरसी) जारी किया जाएगा. आरसी मिलने के बाद जिला प्रशासन 10% शमन शुल्क लगाकर लोगों से बकाया वसूलने में मदद करेगा.
विभाग के अनुसार, बकाया राशि पूरी तरह चुकाने के बाद ही लोगों का कनेक्शन दोबारा जोड़ा जा सकेगा. बिना पूरा भुगतान किए पुनः कनेक्शन नहीं मिलेगा. अधिकारियों ने बताया कि यह नियम सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि लोगों में अनुशासन बना रहे.
UPPCL की योजना
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) उन लोगों के लिए वन-टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना भी लाता है, जो बकाया चुकाने में असमर्थ हैं. इस योजना के तहत लोग बकाया राशि का भुगतान आसान किस्तों में कर सकते हैं. जब भी यह योजना शुरू होती है, तब डिफॉल्टर लोग इसके तहत लाभ ले सकते हैं.