महोबा जिले में 18 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म, फिर दी धमकी
महोबा जिले की 18 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म.लड़की का कहना है कि वह 4 सितंबर को को कॉलेज गई थी. तभी उसके पड़ोसी जिसका नाम आदित्य सिंह और समीर उसे जन्मदिन मनाने के बहाने से चरखारी बाईपास स्थित एक होटल में ले गए.;
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 18 साल की कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परीवार को शनिवार को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि शनिवार को महोबा जिले में रहने वाली एक लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया. आरोपी छात्रा को जन्मदिन मनाने के लिए होटल में ले गया और उसके साथी ने इस चीज को रिकार्ड किया. 18 साल की लड़की ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि आरोपी और जो उसका साथी था वह उस वीडियो का इस्तेमाल कर उसे धमका रहे थे.
पुलिस में FIR दर्ज, तलाश जारी
पुलिस ने कहा मामले को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और उन दोनों युवकों की तलाश जारी है. महोबा में कोतवाली थाने के एसएचओ नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक,छात्रा ने बताया की वह 4 सितंबर को कॉलेज गई थी. तभी उसके पड़ोसी जिसका नाम आदित्य सिंह और समीर उसे जन्मदिन मनाने के बहाने से चरखारी बाईपास स्थित एक होटल में ले गए.
कब दर्ज कराई शिकायत
वहां आदित्य ने जाकर छात्रा के साथ बालात्कार किया, और उसकी साथी जिसका नाम समीर है ने सब कुछ रिकार्ड किया. दोनों आरोपी उस क्लिप का इस्तेमाल कर लड़की को धमका रहे थे. एसएचओ ने कहा की छात्रा ने अपने परीवार को स बात की जानकारी पिछले शुक्रवार को दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्द कराई और अब मामले की कार्रवाई की जा रही है.