ये लो... शादी के 10 दिन बाद कथावाचक इंद्रेश की पत्नी शिप्रा का आया असली रुप! सोशल मीडिया पर तस्वीर Viral

( Image Source:  k_k_richhariya _ instagram )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 15 Dec 2025 9:03 PM IST

वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी को लगभग 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनकी शादी का सोशल मीडिया पर चल रहा चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म है. एक तरफ उनकी शादी को लेकर सकारात्मक चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी शिप्रा शर्मा को लेकर हैरान कर देने वाले दावे भी सामने आए हैं, जिनकी वास्तविकता अब तक स्पष्ट नहीं हुई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

विवाह के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई कई तस्वीरों में शिप्रा शर्मा की शादी और उनके जाति से जुड़े सवाल भी उठाए गए, जैसे की कुछ वायरल दावों के मुताबिक शिप्रा की दो बार शादी लव मैरिज हो चुकी है और शिप्रा शर्मा नहीं शिप्रा बावा है असली नाम! इस तरह के कई दावों में अफवाहों का बाजार गर्म रखा. वहीं लव मैरिज की यह शादी कई यूजर्स के लिए चर्चा का केंद्र बन गई.

इंद्रेश उपाध्याय की शादी के 10 दिन बाद भी सोशल मीडिया पर बनी चर्चा

वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और उनकी पत्नी शिप्रा शर्मा की शादी को करीब 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चर्चे अभी भी जारी हैं. शादी के बाद वायरल हुई तस्वीरों और अफवाहों ने यूजर्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. खासकर शिप्रा शर्मा को लेकर कई तरह के दावे सामने आए, जिनकी वास्तविकता अभी तक साफ नहीं हुई है, लेकिन उनका देसी और सादगी भरा लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें दंपति साथ में खुशमिजाज अंदाज में नजर आ रहे हैं. कथावाचक कुर्ते में नजर आए तो शिप्रा शर्मा साड़ी में बेहद आकर्षक दिखाई दीं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर यूजर्स की खूब तारीफ बटोरी है. शादी के बाद शिप्रा ने हैवी वर्क या चमक-दमक वाली साड़ी की बजाय सादगी को अपनाया. उन्होंने वाइन कलर की साड़ी पहनकर अपने देसी अंदाज को खूबसूरती से पेश किया. साड़ी के बॉर्डर पर ब्राउन और रेड कलर की टोन ने लुक को और आकर्षक बनाया.

साड़ी पर खूबसूरत डिजाइन और पैटर्न

शिप्रा की साड़ी पर फूल, बेल और ज्योमेट्रिकल शेप के कई पैटर्न बने हुए हैं. साड़ी का अलग रंग का बॉर्डर उनके साधारण लुक में जान डालता है. पूरे साड़ी पर मौजूद सीक्वेंस और सितारों वाला काम लुक को और भी आकर्षक बना रहा है. साड़ी के साथ शिप्रा ने पिंक कलर की शॉल ओढ़ी, जिसने न केवल उनका लुक पूरा किया बल्कि ठंड से भी बचाया. शॉल भी प्लेन है, लेकिन मोटे बॉर्डर और बेलों वाले डिज़ाइन ने इसे एलिगेंट बनाया.

सादगी और जूलरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

शॉल की वजह से कान और गले की जूलरी दिखाई नहीं दी, लेकिन हाथों में मेहंदी और हरी चूड़ियां काफी सुंदर नजर आईं. हरी चूड़ियों को सुहाग की निशानी के रूप में भी देखा गया. शिप्रा के चेहरे पर मुस्कान और नई दुल्हन वाली ग्लो ने लुक को और भी प्यारा बना दिया. शादी के 10 दिन बाद शिप्रा शर्मा ने अपने देसी और सादगी भरे लुक से सभी का दिल जीत लिया. हल्के और सादे कपड़ों में भी खूबसूरती दिखाने वाली नई दुल्हनें उनके लुक से आसानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Similar News