राजस्थान में महिलाओं को मिल रहा Free Smartphone, CM भजनलाल की स्कीम में ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan Free Smartphone Scheme: राजस्थान सरकारी में महिलाओं को इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन स्कीम के तहत फोन दिया जाता है. जिससे प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है. स्कीम के तहत अब तक 40 लाख से ज्यादा महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जा चुके हैं. इसकी योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था.;
Rajasthan Free Smartphone Scheme: राजस्थान में महिलाओं के लिए बहुत की योजनाएं चलाई जा रही हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य और रोजगार के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई अहम फैसले लिए हैं. इन योजनाओं में 'इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन' स्कीम का नाम भी शामिल हैं. इसके लिए स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है.
जानकारी के अनुसार, 'इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन' योजना के तहत महिला को न सिर्फ फ्री में मोबाइल फोन दिया जाता है बल्कि 3 साल तक फ्री इंटरनेट सेवा भी मिलती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होता है. आप ऑनलाइन अप्लाई करके इसके लाभार्थी बन सकते हैं.
क्या है फ्री स्मार्टफोन स्कीम?
राजस्थान सरकार की इस योजना से राज्य की सैंकड़ों महिलाओं को लाभ मिल रहा है. अब घर बैठे टेक्नोलॉजी फ्री हो रही हैं. यह प्रदेश की सबसे बड़ी योजना में से एक हैं. यह स्कीम डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई है. इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन दिए जाते हैं. इसके सरकार ने 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के लिए शुरू किया था, जिसका समय के साथ विस्तार किया जा रहा है.
योजना के तहत महिलाएं आवदेन कर फ्री में फोन पा सकती है. स्कीम के तहत अब तक 40 लाख से ज्यादा महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जा चुके हैं. इसकी योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था. अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कूल जाने वाली लड़कियों का स्कूल आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है.
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?
- राजस्थान में रहने वाली स्थानीय महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है. स्थानीय निवासी होना बेहद जरूरी है.
- ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है.
- जिन महिलाओं का आधार कार्ड चिरंजीवी योजना से जुड़ा है, वहीं महिलाएं योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
ऐसे करें आवेदन
- राजस्थान सरकार इस योजना के लिए महिलाओं को आवेदन की जरूरत नहीं है.
- इस स्कीम में सरकार की ओर से अलग-अलग जगह कैंप लगाए जाएंगे.
- महिलाएं कैंप में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है.
- कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाली महिलाएं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.