आखिर किस बात को लेकर महिला अफसर पर भड़के किरोड़ी लाल मीना, बोले- 'लड़की को थाने क्यों लाई'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राजस्थान के विधायक किरोड़ी लाल मीना और महेश नगर थाना की स्टेशन हाउस ऑफिसर कविता शर्मा के बीच बुधवार रात बहस हो गई है. किरोड़ी लाल मीना ने एसएचओ कविता शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि रात के समय शर्मा ने बिना उचित आधार के लोगों को उनके कमरों में बंद किया और महिलाओं को उनके घरों से हिरासत में लिया.;

( Image Source:  Social Media- X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 5 Dec 2024 9:07 AM IST

 राजस्थान के विधायक किरोड़ी लाल मीना और महेश नगर थाना की स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) कविता शर्मा के बीच बुधवार रात एक बहस का वीडियो वायरल हो गया, जिसने राज्य की राजनीति और पुलिस प्रशासन के बीच खटास को और बढ़ा दिया है. इस वीडियो में मीना एसएचओ को कड़ी आपत्ति जताते हुए कह रहे हैं, "आप इस महिला को स्टेशन पर क्यों ला हैं?" जबकि एसएचओ कविता शर्मा का जवाब था, "कृपया ठीक से बोलें, मैं अपना कर्तव्य निभा रही हूं." इस वीडियो के वायरल होने के बाद मीना ने गुरुवार सुबह गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम से संपर्क किया और शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.

किरोड़ी लाल मीना ने एसएचओ कविता शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि रात के समय शर्मा ने बिना उचित आधार के लोगों को उनके कमरों में बंद किया और महिलाओं को उनके घरों से हिरासत में लिया. मीना का यह भी कहना था कि एसएचओ पर पहले भी विवाद खड़े हो चुके हैं और उन्हें खेल कोटे के तहत विवादास्पद तरीके से पुलिस में नियुक्त किया गया था. मीना के आरोपों के बाद, राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन में तनाव और बढ़ गया है.

विधायक किरोड़ी लाल मीना का विरोध

किरोड़ी लाल मीना राज्य सरकार के खिलाफ लंबे समय से मुखर रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने राज्य सरकार पर अनियमितताओं के आरोप लगाए थे और सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. अब, मीना ने ऐलान किया है कि वे 5 दिसंबर को इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जहां वे सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे.

विवाद की जड़

यह विवाद तब शुरू हुआ जब पुलिस ने एक छात्रावास में जाकर उन लोगों को हिरासत में लिया, जो एक आगामी विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे. इन छात्र नेताओं में से एक विकास विधुरी की पत्नी भी थीं, जो पहले परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई थीं. विधायक किरोड़ी लाल मीना ने इस मुद्दे में हस्तक्षेप किया और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने के लिए पुलिस स्टेशन और छात्रावास दोनों का दौरा किया. इस दौरान पुलिस और मीना के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो बाद में वायरल वीडियो का हिस्सा बनी.

Similar News