उदयपुर की रॉयल वेडिंग Jennifer Lopez ने लगाई आग, Netra Mantena की शादी में ‘ऑन द फ्लोर’ पर झूमे मेहमान

परफॉर्मेंस के दौरान जेनिफर ने तीन अलग-अलग शानदार ड्रेस पहनी एक ब्लू ग्लिटर ड्रेस, दूसरी गोल्डन शाईनीऔर तीसरी ब्लैक कलर की कट-आउट ड्रेस. जेनिफर लोपेज 22 नवंबर को भारत आईं और अगले ही दिन यानी 23 नवंबर को शादी के मुख्य समारोह में उन्होंने स्टेज पर आग लगा दी.;

( Image Source:  X : @nailscrane )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अब उन बड़े-बड़े इंटरनेशनल सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो भारत में धूमधाम से होने वाली शादियों में परफॉर्म करने आते हैं. इस बार वे राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में आईं, जहां एक बहुत अमीर परिवार की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी हो रही थी. नेत्रा की शादी टेक बिजनेसमैन वामसी गदिराजू के साथ हुई. जेनिफर लोपेज 22 नवंबर को भारत आईं और अगले ही दिन यानी 23 नवंबर को शादी के मुख्य समारोह में उन्होंने स्टेज पर आग लगा दी. उनके गानों पर पूरा पंडाल झूम उठा. क्या-क्या गाया और नाचा? सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे अपने सुपरहिट गाने गा रही हैं और डांस कर रही हैं.

इनमें सबसे मशहूर गाने थे –वेटिंग फॉर टुनाइट, ऑन द फ्लोर प्ले, सेव में टुनाइट और 'गेट् राइट' इन गानों पर जेनिफर जिस जोश के साथ नाच रही थीं, मेहमान भी पीछे नहीं रहे और सब दिल खोलकर नाचने लगे. परफॉर्मेंस के दौरान जेनिफर ने तीन अलग-अलग शानदार ड्रेस पहनी एक ब्लू  ग्लिटर ड्रेस, दूसरी गोल्डन शाईनीऔर तीसरी ब्लैक कलर की कट-आउट ड्रेस. इनके साथ उन्होंने घुटनों तक ऊंचे बूट्स पहने थे, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे थे. एक मौके पर उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई खूबसूरत साड़ी भी पहनी और उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी भी कैरी की. 

परफॉर्मेंस ने लगाई आग  

इंटरनेट पर लोग उनके परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'मुझे मिले पत्थरों से मूर्ख मत बनाओ, मैं अभी भी ब्लॉक की जेनी हूं!' (यह उनका मशहूर गाना Jenny from the Block का रेफरेंस था). किसी ने कहा, 'JLo का स्टेज पर होना मतलब शुद्ध ताकत और परफेक्शन.' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मेहंदी फंक्शन में नोरा फतेही का डांस और भी शानदार था. परफॉर्मेंस खत्म होते ही जेनिफर एयरपोर्ट के लिए निकल गईं और उसी रात भारत से वापस चली गईं. 

नेत्रा मंटेना कौन हैं?

नेत्रा बहुत बड़े बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी हैं. उनके पिता अमेरिका में दवाइयों की बड़ी कंपनी Ingenus Pharmaceuticals के मालिक और CEO हैं. यह कंपनी अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत में काम करती है. नेत्रा NRI हैं और उनकी शादी भी बहुत रॉयल अंदाज में हुई. ये शादी तीन-चार दिन तक चली  21 नवंबर को संगीत नाइट्स थी, जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने डांस परफॉर्मेंस दी. मेहंदी में माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने सबको हैरान कर दिया और शादी के दिन तो जेनिफर लोपेज ने पूरा माहौल ही हिला दिया. 

Similar News