IT Manager Rape Case: प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान, अंडरगार्मेंट्स तक गायब; पुलिस कंप्लेन में क्या-क्या बोली पीड़िता?
उदयपुर में 20 दिसंबर को हुई एक दर्दनाक घटना ने महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक महिला आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ कार में गैंगरेप हुआ, जिसमें कंपनी के सीईओ और अन्य दो लोग शामिल थे. इस घटना ने यह साफ कर दिया कि हमारे समाज में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा कितनी असुरक्षित है.;
उदयपुर में एक महिला आईटी मैनेजर के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. पार्टी के बाद मैनेजर को उनके सीईओ समेत तीन और लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. दरअसल महिला मैनेजर को नशा दिया गया, जिसके बाद उनका गैंग रेप किया गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस घटना की सच्चाई डैशकैम से सामने आई और अब इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट आ गई है, जहां इस बात की पुष्टि की गई है कि मैनेजर के साथ रेप हुआ है, क्योंकि उनके प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान मिले हैं.
20 दिसंबर की रात क्या हुआ?
20 दिसंबर की रात को महिला मैनेजर होटल में हो रही जितेश सिसोदिया की पार्टी में शामिल हुई थी, जो देर रात तक चली. इसके बाद करीब 1:30 बजे महिला को चार लोगों ने अपनी गाड़ी में घर छोड़ने का ऑफर जिया. जहां गौरव नाम का शख्स गाड़ी चला रहा है, जबकि महिला, जितेश और शिल्पा पीछे बैठी थीं.
सिगरेट पीते ही हुई बहोश
एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रास्ते में आरोपी एक दुकान पर रुके और महिला को एक चीज दी जो दिखने में सिगरेट जैसी थी. महिला ने वह खा लिया और अचानक बेहोश हो गई. जब वह जागी, तो उसने देखा कि उसके शरीर पर चोटें लगी थीं. घटना की पूरी जानकारी कार की डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसमें आरोपी की बातचीत भी कैद हो गई थी.
आरोपी हुए गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें जितेश प्रकाश सिसोदिया-GKM IT के सीईओ, शिल्पा सिरोही- कंपनी की महिला एग्जिक्यूटिव हेड, गौरव सिरोही- शिल्पा के पति शामिल है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जितेश, शिल्पा और गौरव ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
प्राइवेट पार्ट में आई चोटें
महिला की मेडिकल जांच रिपोर्ट ने दुष्कर्म की पुष्टि की. रिपोर्ट में उसके शरीर और प्राइवेट पार्ट्स पर चोटें होने का जिक्र है. इसके अलावा, महिला ने बताया कि कुछ गहने, मोज़े और अंडरगारमेंट्स गायब थे.
डैशकैम से खुली सच्चाई
पीड़िता ने 23 दिसंबर को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई और कार की डैशकैम रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर पेश की. इस आधार पर पुलिस ने जितेश सिसोदिया, शिल्पा और गौरव सिरोही को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इस मामले की जांच अभी जारी है. यह केवल उदयपुर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा, ऑफिस में पावर का गलत इस्तेमाल और शराब से जुड़े खतरों पर भी गंभीर सवाल उठाता है.