जयपुर के चौमूं में जुम्‍मे के दिन बवाल, इंटरनेट बंद, पुलिस पर ही पथराव; मस्जिद के पास से पत्थर हटाने को लेकर विवाद- VIDEO

राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में जुमे की रात उस वक्त भारी बवाल मच गया, जब मस्जिद के पास सड़क किनारे पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर विवाद हो गया. विरोध के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Dec 2025 11:07 AM IST

राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में शुक्रवार देर रात अचानक हालात बिगड़ गए, जब एक मस्जिद से जुड़े विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया. हालात इतने गंभीर हो गए कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस बल पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कड़ी कार्रवाई और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी के बाद करीब कुछ घंटों में हालात पर काबू पा लिया गया. हालांकि एहतियातन पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी गई है.

पत्थर हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम से मस्जिद परिसर के पास सड़क किनारे लंबे समय से पड़े पत्थरों को हटाने का काम चल रहा था. ये पत्थर आबादी क्षेत्र में यातायात बाधित कर रहे थे, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी. जैसे ही पत्थर हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के दौरान मौके पर भीड़ बढ़ती चली गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

अचानक पुलिस पर पथराव, कई जवान घायल

भीड़ के बीच मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पुलिस बल को निशाना बनाते हुए भारी पत्थरबाजी शुरू कर दी. अचानक हुए हमले से हालात बेकाबू हो गए. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं.

मामले पर डीसीपी वेस्ट जयपुर हनुमान प्रसाद मीणा ने स्थिति साफ करते हुए बताया कि इलाके में लंबे समय से अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था. डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि “यहां कलंदरिया मस्जिद है, जहां अतिक्रमण को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया था, लेकिन कुछ लोग लोहे के एंगल लगाकर उसे स्थायी रूप से दोबारा खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे. जब पुलिस उन ढांचों को हटा रही थी, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.” उन्होंने आगे कहा कि “घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.”

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, खुद संभाला मोर्चा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल ऑपरेशन कमिश्नर राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार और मनीष अग्रवाल तत्काल मौके पर पहुंचे. वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं कमान संभालते हुए पुलिस बल के साथ हालात को नियंत्रण में लिया और क्षेत्र में शांति बहाल की.

बस स्टैंड बना पुलिस छावनी

घटना के बाद एहतियात के तौर पर चौमूं बस स्टैंड और उसके आसपास के इलाकों को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति न बने.

इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे की रोक

शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए चौमूं क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. आदेश के अनुसार, 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाएं बंद रहेंगी.

Similar News