राजस्थान के दौसा में बस ने मारी ट्रॉली को टक्कर, 3 लोगों की मौत 20 घायल

हर साल सड़क हादसों के चलते हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. राजस्थान के दौसा जिले से एक खबर सामने आई है, जहां हाइवे पर एक स्लीपर कोच बस ने ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Jan 2025 10:22 AM IST

राजस्थान के दौसा में एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 30 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, इनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर है. यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर हुआ, जहां एक स्लीपर बस ने ट्रॉली को टक्कर मार दी.

सुबह घना कोहरा होने के चलते स्लीपर कोच बस ट्रक से जा भिड़ी. इस बस में करीब 45 लोग थे. जिन 7 यात्रियों को ज्यादा चोट लगी है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए जयफुर भेजा गया है. इसके अलावा, बाकि घायलों को दौसा अस्पताल में ही रखा गया है.

उज्जैन से दिल्ली कर रहे थे सफर

इस बस में सवार यात्री सोनीपत, दिल्ली और गुड़गांव के रहने वाले हैं, जो उज्जैन से दिल्ली का सफर तय कर रहे थे. इस हादसे का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बस के आगे का हिस्सा पूरा खराब हो गया.

काली घाटी सड़क हादसा

काली घाटी में भी हुआ सड़क हादसा इससे पहले बुधवार की रात को बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के काली घाटी के पास भी भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. इसके चलते दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, तीन युवकों को गंभीर चोट आई है. घायलों को लोकल खमेरा अस्पताल में फर्स्ट एड ट्रीटमेंट देने के बाद उन्हें एमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है, ताकि पोस्टमार्टम किया जा सके. मरने वालों में रोशन पुत्र पुंजीलाल और महावीर पुत्र कमलेश शामिल थे. इसके अलावा, हादसे में घायल अन्य युवकों में आनंद पुत्र प्रकाश, अरविंद पुत्र लक्ष्मण और दीपक पुत्र प्रेम शामिल हैं.

हादसे का कारण

इस मामले में पुलिस ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हो सकता है. हालांकि, हादसे का असली कारण पता लगाने के लिए पुलिस जांट में जुटी हुई है. 

Similar News