Begin typing your search...

'मैं IAS अधिकारी हूं', महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी अफसर गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को SDM कार्यालय का अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था. आरोपी विशेष रूप से महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था. इस फर्जीवाड़े की हद तब पार हो गई.

मैं IAS अधिकारी हूं, महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी अफसर गिरफ्तार
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Jan 2025 1:00 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को SDM कार्यालय का अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था. आरोपी विशेष रूप से महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था. इस फर्जीवाड़े की हद तब पार हो गई, जब आरोपी ने IAS में चयनित होने की झूठी कहानी गढ़ी.

इतना ही नहीं, उसने अपनी फर्जी कहानी के दम पर भरतपुर के जिला कलेक्टर से सम्मान भी प्राप्त कर लिया. हालांकि, जब उसकी मनगढ़ंत कहानी का पर्दाफाश हुआ, तो निहालगंज थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और उसका ठगी का नेटवर्क कितना व्यापक है.

धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। निहालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि संदीप शर्मा नामक व्यक्ति ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उससे 24,000 रुपये ठग लिए. संदीप शर्मा ने पीड़िता को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अलग-अलग किस्तों में उससे पैसे ऐंठे. कुछ भुगतान फोन पे के माध्यम से किए गए थे. आरोपी ने महिला को 27 अप्रैल 2024 को नौकरी जॉइन करने का झूठा आश्वासन दिया था.

कलेक्टर से सम्मान पाने वाला फर्जी IPS अफसर पकड़ा गया

जब जॉइनिंग की तारीख बीत गई और कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो पीड़िता ने आरोपी की खोजबीन शुरू की. लेकिन ठगी का अहसास होने पर उसने 5 मई 2024 को निहालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ठगी के इस मामले का भंडाफोड़ किया गया। आरोपी संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उससे पूछताछ जारी है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख