गला रेता, टांगें काटीं और लाश फेंकी तालाब में; चांदी के कड़े के लिए हैवान बने इंसान

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास क्षेत्र में 50 वर्षीय उर्मिला मीणा की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने महिला के दोनों पैर काट डाले और चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गए. कटे हुए पैर पास के कुंड में मिले.;

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 50 वर्षीय उर्मिला मीणा की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. सिर्फ दो किलो वजनी चांदी के कड़ों के लिए दरिंदों ने दिनदहाड़े उनका गला रेत दिया और दोनों पैर काट डाले, ताकि कड़े आसानी से निकाले जा सकें.

खेत से मिली लाश, कुंड से मिले कटे हुए पैर

रविवार सुबह उर्मिला मीणा लकड़ी काटने खेत गई थीं लेकिन दोपहर तक जब घर नहीं लौटीं तो परिवार को चिंता हुई. जैसे ही परिजन और ग्रामीण खेत पहुंचे तो वहां उनकी लाश खून से सनी हालत में पड़ी थी, और पास ही के कुंड में दोनों कटे हुए पैर तैरते मिले. महिला के पैरों से चांदी के कड़े गायब थे। लूट के इरादे से की गई यह निर्ममता पूरे इलाके में गुस्से की आग बन गई.

सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों का हंगामा

हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उर्मिला का शव सड़क पर रखकर जबरदस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया. 'जब तक कातिल गिरफ्तार नहीं, तब तक रास्ता नहीं खुलेगा!' – इस नारों के साथ पूरा इलाका जाम कर दिया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई भी हटने को तैयार नहीं.

तीन दिन मांगे, 24 घंटे की डेडलाइन

पुलिस ने गांववालों से तीन दिन का वक्त मांगा है लेकिन ग्रामीणों का अल्टीमेटम है - 24 घंटे में आरोपी पकड़े जाओ, वरना आंदोलन उग्र होगा. पूरे गांव में तनाव है, पुलिस सख्त मोड पर है और हर कोना खंगाला जा रहा है.

अभी तक क्या हुआ?

हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार की तलाश जारी है. महिला की हत्या के समय खेत में मौजूद संदिग्धों की जांच की जा रही है. पास के गांवों में पूछताछ तेज़, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Similar News