आवारा कुत्तों ने सात साल की बच्ची को किया लहूलुहान, अस्पताल में तोड़ा दम

राजस्थान के अलवर में इकराना नाम की बच्ची पांच अन्य बच्चों और अपने दादा के साथ खेत में गई थी. लेकिन घर लौटते वक्त मासूम को आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उसे नोच-नोच कर खून से लथपथ कर दिया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

राजस्थान के अलवर में गुरुवार को एक खेत में आवारा कुत्तों ने सात साल की एक बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला। इकराना नाम की बच्ची पांच अन्य बच्चों और अपने दादा के साथ खेत में गई थी. बच्चों को खेत पर ही रुकने की हिदायत देकर दादाजी बाजार चले गए.

शाम को जब बच्चे घर लौट रहे थे तो 6-7 आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. सभी कुत्तों ने इकराना को निशाना बनाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और खून से लथपथ हो गई.

भर्ती होते ही तोड़ा दम

पास में काम कर रहे किसानों ने इकराना की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनी और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में रखा और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. एक अधिकारी ने बताया कि जब घायल लड़की को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तब भी आवारा कुत्ते ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे काफी दूर तक दौड़ते रहे. अधिकारी ने बताया कि इकराना ने भर्ती होने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया था.

ग्रामीणों में फैला गुस्सा 

ग्रामीणों का दावा है कि इकराना की मौत के लिए जिम्मेदार आवारा कुत्ते पहले भी कई जानवरों पर हमला कर चुके हैं और बेहद आक्रामक माने जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद ने बार-बार अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन कुत्तों को पकड़ने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा और डर फैल गया है और कई लोगों ने कुत्तों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Similar News