RPF हेड कांस्टेबल ने महिला यात्री को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर विभाग ने किया सस्पेंड
राजस्थान में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल का ट्रेन में एक महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया. वीडियो वायरल होने के बाद उस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि ये घटना 14 जनवरी को रणथंभौर एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई.;
राजस्थान में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल का ट्रेन में एक महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया. वीडियो वायरल होने के बाद उस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि ये घटना 14 जनवरी को रणथंभौर एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन के जनरल कोच में बैठे यात्रियों ने ट्रेन को रोकने के लिए चेन खींची थी. हेड कांस्टेबल कोच में पहुंचे और चेन खींचने के बारे में पूछा, तभी एक पुरुष और एक महिला यात्री और हेड कांस्टेबल के बीच बहस शुरू हो गई.
ड्यूटी के दैरान महिला यात्री को जड़ा थप्पड़
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आरपीएफ पुलिस स्टेशन में तैनात था. रणथंभौर एक्सप्रेस को चेन खींच कर रोके जाने पर ओम प्रकाश जनरल बोगी में पूछताछ कर रहा था कि तभी उसकी एक पुरष और एक महिला यात्री से बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि कांस्टेबल ने उस महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसपर संज्ञान लेते हुए RPF हेड कांस्टेबल को ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया.
ट्रेन की चेन खींचने से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, कांस्टेबल ने महिला और पुरुष से चेन खींचने का कारण पूछा. कार्रवाई के डर से दोनों यात्री घबरा गए और उनके बीच बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान हेड कांस्टेबल ने गुस्से में आकर महिला को थप्पड़ मार दिया, जबकि दूसरे यात्री ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
बता दें कि ट्रेन में यात्रियों के साथ पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, जुलाई 2023 में जयपुर-मुंबई ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी. चेतन सिंह ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर था, लेकिन उसका अपने वरिष्ठ सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम मीना से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने मीना और कुछ अन्य यात्रियों पर अपनी राइफल से करीब 20 राउंड फायरिंग की. वहीं अगस्त 2024 में मुंबई की एक अदालत ने सिंह के खिलाफ हत्या का आरोप तय किया, जिन्हें घटना के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.