रील बनाने का ये कैसा तरीका! ट्रैक पर चढ़ा दी थार, Video हुआ वायरल; आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक मामला सामने आया है. जहां रील बनाने के चक्कर में एक युवक रेलवे ट्रैक पर कार लेकर चढ़ गया. इस दौरान मालगाड़ी आई. हालांकि लोको पायलेट ने सही समय पर मालगाड़ी को रोक दिया था. जिसके कारण घटना होने से बची. वहीं इसका वीडियो सामने आया है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.;
सोशल मीडिया पर रील लाइफ जीने का क्रेज आजकल युवाओं में बना हुआ है. जल्द ही फेमस होने की राह में लोग कुछ भी करने को तैयार है. ऐसे कई उदहारण हमें मिल जाएंगे. इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक रील बनाने के चक्कर में थार कार को रेलवे ट्रेक पर लेकर चढ़ जाता है. बताया गया कि युवक उस दौरान शराब के नशे में था.
नशे में था युवक
मिली जानकारी के अनुसार युवक शराब के नशे में धुत्त था. रेलवे ट्रैक से गाड़ी को कुदवाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इस बीच कार रेल की पटरियों के बीच में जा फसी. इसी दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी भी आ पहुंची. लेकिन समय रहते हुए लोको पायलट की नजर कार पर पड़ी और पायलट ने सूझ-बझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया था. इस दौरान बड़ी दुर्घटना होने से तो टल गई. लेकिन यह समय रहते यदि मालगाड़ी को नहीं रोका जाता तो हादसा हो सकता था.
पुलिस को युवक को किया गिरफ्तार
वायरल हो रही वीडियो के मामले में पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है. ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया. इसके साथ ही महज 15 मिनट के समय में लोगों ने कार को ट्रैक से हटाने में मदद की. इसमें काफी मेहनत भी लगी. पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
गाड़ी निकाली और हुए फरार
बताया गया कि ट्रैक पर से आरोपियों ने कार को तो निकालने में मदद की. लेकिन कार निकाले के बाद वह मौके से फरार हुए. ऐसा इसलिए क्योंकी उन्होंने मूंडिया रामसर की तरफ जाते हुए रास्ते में दो-तीन लोगों को टक्कर भी मारी थी. इसके कारण पुलिस को आरोपियों की सूचना पहले ही दे दी गई थी. जिसके बाद मौके से उन्हें गिरफ्तार करने ही पुलिस पहुंची थी. फिलहाल चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन अन्य लोगों की अभी भी पुलिस को तलाश है. बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.