वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखेगी राजस्थान सरकार! 'दवा आपके द्वार' योजना का किया एलान
Dawa Aapke Dwar Scheme: राजस्थान सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत करने वाली है, जिसका नाम 'दवा आपके द्वार' है. इसके तहत अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित हैं, उनकी देखभाल की जाएगी और फ्री में दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के घर पर दवाओं की होम डिलीवरी की जाएगी. जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, डायबटीज व मानसिक समस्याओं जैसी बीमारियों से पीड़ित बुजुर्ग मरीजों को फायदा होगा.;
Rajasthan Government: राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही हैं. जिससे जनता को किसी भी तरह की समस्या न हो. हेल्थकेयर सेक्टर के विकास के लिए भी स्कीम चलाई जा रही है. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक ऐसी सर्विस शुरू करने वाले हैं, जिससे लोगों को दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर नहीं जाना पड़ेगा. दवाईयां अपके घर तक आ जाएगी.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार ने प्रदेश वासियों के लिए 'दवा आपके द्वार' योजना शुरू करने का एलान किया है. इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त दवाएं देने का प्रस्ताव का ड्राफ्ट तैयार किया है. इससे प्रदेश वरिष्ठ लोगों को लाभ मिलेगा.
क्या है 'दवा आपके द्वार' योजना?
राजस्थान सरकार ने 60 वर्ष से अधिक नागरिकों के लिए दवा आपके द्वार स्कीम शुरू करने वाली है. इसके तहत अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित हैं, उनकी देखभाल की जाएगी और फ्री में दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार पहले से ही सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण काउंटरों में फ्री इलाज और दवाएं उपलब्ध करा रही है. इसी के तहत दवा आपके द्वार को शामिल किया गया है.
घर पर होगी दवाओं की होम डिलीवरी
इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के घर पर दवाओं की होम डिलीवरी की जाएगी. जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, डायबटीज व मानसिक समस्याओं जैसी बीमारियों से पीड़ित बुजुर्ग मरीजों को फायदा होगा. प्रदेश में करीब 69 लाख निवासी 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं, और मेडिकल स्टोर तक पहुंचना उनके लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है.
ऑनलाइन मिलेगी सभी डिटेल
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने योजना के बारे में अहम जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जब कोई मरीज सलाह के लिए किसी डॉक्टर के पास जाएगा तो उसकी पूरी डिटेल एक पोर्टल या मोबाइल ऐप पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद दवाएं करेंगे और घर पर उन्हें भेज दिया जाएगा. डिलीवरी ओटीपी के जरिए की जाएगी.
लाखों लोगों को होगा लाभ
इस योजना के शुरू होने से करीब साढ़े चार वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने वाला है. दवा आपके द्वार योजना से दवाइयों की सप्लाई, डिस्ट्रीब्यूशन और उसके रख रखाव, ई-मेडिसिन सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा. फ्री मेडिसीन स्कीम के तहत 1240 दवाएं और 428 सर्जिकल आइटम्स उपलब्ध कराई जा रही हैं.