'पहले करते हैं लव अफेयर्स और फिर आत्महत्या', ये क्या कह गए राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर?

कोचिंग का हब कहे जाने वाला शहर कोटा कई बार सुर्खियां बटोर चुका है. इसका कारण बच्चों की सफलता नहीं बल्कि आत्महत्या है. इस साल कोटा में चार छात्रों ने खुदखुशी की. अब इस मामले पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बयान दिया है.;

( Image Source:  x- Madan Dilawar )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Jan 2025 12:09 PM IST

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक विवादित बयान दिया है, जहां उन्होंने कोचिंग हब कोटा में छात्रों की आत्महत्या के लिए लव अफेयर्स को कारण बताया है. इसके साथ ही, उन्होंने पेरेंट्स से कहा है कि वे सतर्क रहें और अपने बच्चों पर पढ़ाई के लिए प्रेशर न डालें. बता दें कि इस साल चार छात्रों ने खुद की जान ले ली. वहीं, पिछले साल 2024 में कोचिंग सेंटर से आत्महत्या के 17 मामले सामने आए थे.

मदन दिलावर पंचायती राज विभाग का भी प्रभार संभाल रहे हैं. जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में बूंदी के लाभार्थियों को भूमि स्वामित्व के लिए स्वामित्व कार्ड जारी किए. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की.

बच्चों पर न डालें पढ़ाई का प्रेशर

पत्रकारों ने मंत्री से कोटा में बढ़ रहे छात्रों के आत्म हत्या के मामले पर सवाल पूछा. जहां उन्होंने कहा कि माता-पिताओं को सावधान रहना चाहिए. साथ ही, बच्चों को पढ़ाई के लिए दबाव डालने से बचना चाहिए. इसके आगे उन्होंने कहा कि हर छात्र का इंटरेस्ट अलग-अलग होता है. ऐसे में जब उन्हें बिना मन के दूसरे फील्ड में पढ़ाई करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो वह अच्छा नहीं कर पाते हैं. इसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.

लव अफेयर्स है आत्महत्या का कारण

मदन दिलावर ने कहा कि कोचिंग सेंटर इसके लिए कम जिम्मेदार हैं, लेकिन स्टूडेंट रैंक के लिए उनके दोस्त एक अहम भूमिका निभाते हैं. इसके आगे मंत्री ने कहा कि कुछ बच्चों के लव अफेयर्स होते हैं. इसके कारण छात्र आत्म हत्या जैसा बड़ा कदम उठाते हैं. इसके आगे शिक्षा मंत्री ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए. खासतौर पर उनके डेली रूटीन को लेकर चौकस रहने की जरूरत है.  जब बच्चे सावधान नहीं होते हैं. इसके कारण उनका कंट्रोल को जाता है और फिर वह गलत राह पर चले जाते हैं. 


Similar News