दूधेश्वर महादेव मंदिर में CM भजनलाल ने की पूजा- जालौन में पानी की आपूर्ति के लिए बताया प्लान

CM Bhajanlal Sharma: बुधवार को राजस्थान के सीएम जालौर के एक गांव में दूधेश्वर महादेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने बताया कि माही डैम पानी लेकर जवाई बांध में डाला जाएगा, जिससे जालौर जिले के लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा, सरकार ने एक साल में प्रदेश का रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिसमें पानी की कमी से निपटने के लिए कई योजनाएं शामिल हैं.;

( Image Source:  @BhajanlalBjp )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 Feb 2025 12:47 PM IST

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की जनता के लिए लगातार सराहनीय कदम उठा रहे हैं. बुधवार को सीएम जालौर के एक गांव में दूधेश्वर महादेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा की और जनता को संबोधित किया.

जानकारी के अनुसार, सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पानी की आपूर्ति को लेकर सरकार की ओर से नई योजनाओं की शुरुआत की बात कही. जिससे जालौर जिले में पानी की पहुंच हर घर तक हो. भजनलाल सरकार पानी की समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठा रही है.

पानी की व्यवस्था के लिए सरकार का प्लान

सीएम ने बताया कि माही डैम पानी लेकर जवाई बांध में डाला जाएगा, जिससे जालौर जिले के लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी. उन्होंने हमारी सरकार पिछले एक साल से जल संकट को दूर करने पर काम कर रही है. अब माही डैम से जवाई बांध तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा.

उन्होंने कहा, सरकार ने एक साल में प्रदेश का रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिसमें पानी की कमी से निपटने के लिए कई योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में जालौर सहित अन्य क्षेत्रों में भी पानी की स्थिति में सुधार होगा.

हमें वादे परे किए- CM भजनलाल

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादे जनता से किए थे. उन्हें पूरी तरह से निभाया है. एक साल में 55 फीसदी वादे पूरे हुए हैं. किसानों के लिए दिन में बिजली देने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए भी सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया और बताया कि एक साल में 60 हजार नौकरियां दी गई हैं और आने वाले 5 सालों में कुल 4 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

राम मंदिर पर कही ये बात

सीएम ने कहा कि पिछले साल राम मंदिर का निर्माण पूरा हुआ था, जो 500 साल पुराना सपना था. हम विकास और विरासत का सपना लेकर चल रहे हैं और मंदिर हमारी सनातन संस्कृति का अहम हिस्सा है. उन्होंने कार्यक्रम की फोटो भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है.

Similar News