खुद को बड़ा अधिकारी बताकर ठग लिए 8 लाख, डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ बुजुर्ग
राजस्थान की राजधानी जयपुर से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग से आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 8 रुपये की ठगी को अंजाम दियाा. वहीं पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईटी नियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.;
ऑनालइन ने जितना आम जिंदगी को आसान बनाया है. उतना ही इसे मुश्किल बना दिया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कियोंकी ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया हैं. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति से साइबर ठगों ने महज 1 घंटे में 8 लाग रुपये की ठगी को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के अनुसार 72 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को एक घंटे की वीडियो कॉल के जरिए साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 8 लाख रुपये एंठ लिए और अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए.
पुलिस ने की FIR दर्ज
वहीं यह मामला पुलिस के पास जहां पहुंचा. जिसके बाद पुलिस FIR दर्ज कर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है. बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह 15 नवंबर को अपने कमरे में बैठे थे. ठीक उसी समय दोपहर के समय उन्हें एक अंजान कॉल आया. कॉल पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बड़ा अफसर बताकर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज होने की जानकारी दी.
अफसर बताकर लूट लिए लाखों
कॉल पर व्यक्ति ने खुद को अफसर बताते हुए बुजुर्ग व्यक्ति को मनी लॉन्ड्रिंगम मामले में गिरफ्तार करने को लेकर धमकाता और डराता रहा. यह सिलसिला करीब एक घंटे तक जारी रहा. करीब 1 घंटे भर तक लगातार वीडियो कॉल से डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से करीब 7 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए. हालांकि इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
IT एक्ट के तहत हो रही जांच
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं अब पुलिस वीडियो कॉल करने वाले व्यक्ति का कॉल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी निकलवाने की कोशिश कर रही हैं.