पेट्रोल पंप पर SDM थप्पड़ कांड में गजब का ट्विस्ट! उत्पीड़न का केस दर्ज करने वाली महिला निकली नकली पत्नी, खुल गया ये राज

भिलवाड़ा के पेट्रोल पंप पर SDM के थप्पड़ कांड ने अब नया मोड़ ले लिया है। जांच में पता चला कि जिस महिला ने खुद को SDM की पत्नी बताकर शिकायत दर्ज कराई थी, वह उनकी कानूनी पत्नी नहीं है। यह खुलासा होने के बाद मामला और पेचीदा हो गया है। दरअसल, SDM छोटू लाल शर्मा पहले भी निलंबन, घरेलू विवाद और भ्रष्टाचार के मामलों में फंस चुके हैं, जिससे उनका विवादित अतीत फिर सुर्खियों में है।;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Oct 2025 12:06 AM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पेट्रोल पंप पर उपखंड अधिकारी (SDM) के साथ हुए थप्पड़ कांड ने अब नया मोड़ ले लिया है. जिस महिला ने खुद को अधिकारी की पत्नी बताकर एफआईआर दर्ज कराई थी, वह उनकी कानूनी पत्नी नहीं निकली. इस खुलासे के बाद मामला न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी गर्मा गया है. साथ ही, SDM छोटू लाल शर्मा का विवादों से भरा पुराना इतिहास भी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

सूत्रों के मुताबिक, शर्मा की वास्तविक पत्नी पूनम शर्मा हैं, जो कई सालों से अलग रह रही हैं. उन्होंने पहले भी पति पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. वहीं, एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला दीपिका व्यास का दावा है कि पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की थी, जिसके बाद शर्मा ने प्रतिक्रिया दी.

'मैं SDM हूं…' वीडियो से मचा बवाल

यह पूरा मामला मंगलवार को भीलवाड़ा के जसवंतपुरा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप का है. वायरल वीडियो में SDM छोटू लाल शर्मा को पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर चिल्लाते और धमकाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वे कहते हैं- “मैं SDM हूं, SDM हूं मैं यहां का… पहले तेरे को पता नहीं गाड़ी लगी हुई है!”

इसके बाद बहस इतनी बढ़ जाती है कि शर्मा पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को थप्पड़ मार देते हैं. जवाब में कर्मचारी भी SDM को थप्पड़ जड़ देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने SDM के व्यवहार की कड़ी निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई.

FIR दर्ज करने वाली महिला ‘पत्नी’ नहीं निकली

वीडियो वायरल होने के बाद, एक महिला दीपिका व्यास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने खुद को SDM की पत्नी बताते हुए कहा कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की और उनके पति ने सिर्फ उनका बचाव किया. दीपिका ने अपनी शिकायत में लिखा- “पेट्रोल भरने वाला व्यक्ति मुझ पर आंख मारने लगा, जिससे मेरे पति गुस्से में आ गए. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दो लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पेट्रोल पंप मालिक ने भी गालियां दीं.”

पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जांच में सामने आया कि दीपिका व्यास SDM की कानूनी पत्नी नहीं हैं. बताया जा रहा है कि अधिकारी की वैध पत्नी पूनम शर्मा हैं, जो बच्चों के साथ अलग रह रही हैं और आर्थिक तंगी झेल रही हैं.

विवादों से पुराना रिश्ता- तीन बार हटाया गया पद से

SDM छोटू लाल शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें अपने करियर में अब तक तीन बार पद से हटाया जा चुका है. 2017 में, एक सरकारी अभियान के दौरान पंचायत समिति के विकास अधिकारी से सार्वजनिक विवाद के चलते उन्हें हटाया गया था. उसी साल, खनन कार्यों में अनियमितता को लेकर राज्य कार्मिक विभाग ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी. 2018 में, टोंक में SDM रहते हुए उन पर अपने ही चपरासी से मारपीट करने का आरोप लगा था. यह मामला तब चर्चा में आया जब आरोप लगा कि चपरासी रिश्वत के पैसे लेकर भाग गया था. इन घटनाओं के चलते उस वक्त टोंक में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए और शर्मा को पद से हटा दिया गया था.

अब जांच के घेरे में SDM और उनका रिश्ता

'स्लैपगेट' विवाद के बाद, प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही, SDM और उनके कथित निजी संबंधों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, अधिकारी की वास्तविक पत्नी पूनम शर्मा और उनके बच्चों को कथित रूप से घर से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह अलग रह रही हैं और जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रही हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि प्रशासनिक पद पर रहते हुए एक अधिकारी से ऐसी अनुशासनहीनता और व्यक्तिगत विवाद कैसे बर्दाश्त किए जा सकते हैं.

Similar News