पाली में हनीट्रैप का खुलासा: युवक को अगवा कर बेल्ट से पीटा, फिर वीडियो किया वायरल; पूर्व सरपंच समेत 7 पर FIR
राजस्थान के पाली जिले में एक युवक ने एक युवती और पूर्व सरपंच समेत 7 लोगों पर हनीट्रैप में फंसाने, मारपीट और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. युवक का दावा है कि उसे एक वायरल वीडियो के शक में झूठे केस में फंसाया गया और समझौते के नाम पर 5 लाख रुपये भी वसूले गए. 18 मई को उसे अगवा कर सुनसान मकान में बेरहमी से पीटा गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. घटना का मामला 12 जुलाई को थाने में दर्ज कराया गया है.;
Pali Honeytrap case: राजस्थान के पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती और पूर्व सरपंच सहित 7 लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. युवक ने उन पर हनीट्रैप में फंसाने, मारपीट करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित युवक का कहना है कि साल 2020 में युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर युवती को शक था कि वीडियो उसी ने डाला है. इसके बाद युवती ने केस दर्ज करवा दिया और राजीनामा करने के नाम पर 5 लाख रुपये वसूले. जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद युवक कानपुर चला गया.
18 मई 2024 को युवक को बेल्ट से पीटा
18 मई 2024 को जब युवक अपने गांव आया और मंदिर दर्शन के लिए निकला, तो रास्ते में एक स्कॉर्पियो ने उसका रास्ता रोका. पूर्व सरपंच सहित 6-7 लोगों ने उसे जबरन एक सुनसान मकान में ले जाकर कपड़े उतरवाए और बेल्ट से जमकर पिटाई की. युवती ने भी झाड़ू से मारा और माफी मंगवाई. उसे 3 घंटे तक बंधक बनाकर धमकी दी गई कि अगर किसी को बताया तो जेल भेज देंगे.
युवक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
6 जुलाई को जब युवक दोबारा गांव लौटा, तब उसके भाई ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो दिखाया और बताया कि यह वीडियो कई ग्रुप में फॉरवर्ड किया जा चुका है. इसके बाद 12 जुलाई को युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
आरोपियों के खिलाफ पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले
पीड़ित का आरोप है कि ये लोग पहले भी ऐसे कई युवकों को लड़कियों के जरिए फंसाकर वसूली कर चुके हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. वे हनीट्रैप के जरिए युवाओं को फंसाकर उनसे लाखों रुपये मांगते हैं. जब कोई लड़का ऐसा नहीं कर पाता तो वे उसे झूठे मुकदमे में फंसा देते हैं. यह खेल इनका कई साल से चल रहा है.