कोटा: मौसी के घर आई थी छात्रा, 7वीं मंजिल पर पहुंची और लगा दी छलांग
पुलिस के मुताबिक मृत छात्रा के माता और पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. यह छात्रा मंगलवार की शाम को अपनी मौसी के घर आई थी. यहां शाम ढलने पर टेरेस पर गई और वहां से छलांग लगाकर सुसाइड कर ली है. पुलिस कारणों की जांच कर रही है.;
राजस्थान में कोचिंग सिटी के नाम से विख्यात कोटा की पहचान सुसाइड सिटी के रूप में बन चुकी है. यहां फिर एक छात्रा ने सुसाइड किया है. यहां कामर्स की कोचिंग करने वाली इस छात्रा ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक यह छात्रा अपने मौसी के घर आई थी और यहीं पर सुसाइड किया है. पुलिस के मुताबिक छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन मामले की जांच पुलिस अपने स्तर पर कर रही है. कोटा पुलिस के मुताबिक छात्रा की पहचान जिया खंडेलवाल निवासी गुमानपुरा के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक जिया यहां कोटा के एक कोचिंग सेंटर में कामर्स की पढ़ाई कर रही थी. मंगलवार को वह किसी काम से राजीव नगर में रहने वाली अपनी मौसी के घर आई और यहीं पर उसने 7वीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर ली. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही छात्रा के परिजनों से पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक अभी तक छात्रा की सुसाइड की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से इस घटना के पीछे एक और एंगल सामने आया है.
डॉक्टर दंपति की बेटी थी जिया
हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात करीब 8 बजे की है. पुलिस के मुताबिक छात्रा की मौसी इस बिल्डिंग में तीसरे फ्लोर पर रहती है, जबकि छात्रा ने सुसाइड 7वीं मंजिल से कूद कर की है. पुलिस के मुताबिक छात्रा के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं और उनकी अच्छी प्रैक्टिस भी चलती है. इसलिए जाहिर सी बात है कि छात्रा ने यह कदम आर्थिक कारणों की वजह से नहीं उठाया है. फिलहाल पुलिस छात्रा की सहपाठियों से भी पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है.