सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सब ठीक! बैठक में क्या क्या हुई बात?
Jaipur News: शनिवार को अशोक गहलोत के घर पर सचिन पायलट पहुंचे थे. जैसे ही दोनों के मुलाकात की फोटो सामने आई, चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कांग्रेस से लेकर बीजेपी नेता सभी चौंक गए. दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की. पार्टी के काम और रणनीति पर भी चर्चा की.;
Ashok Gehlot And Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज अशोक गहलोत और सिचन पायलट के बीच का विवाद अब लगता है खत्म हो गया है. हाल ही में दोनों नेता लंबे समय के बाद एक साथ नजर आए. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी चुनाव में गहलोत और पायलट एक साथ नजर आ सकते हैं.
शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में मुलाकात की. ऐसा कहा जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की फिर से वापसी हो सकती हैं और भाजपा सत्ता ने बाहर हो जाएगी. कांग्रेस के दोनों दिग्गजों के बीच सालों से विवाद चल रहा है जो अब सुलझता नजर आ रहा है.
गहलोत के घर पर हुई मुलाकात
शनिवार को अशोक गहलोत के घर पर सचिन पायलट पहुंचे थे. जैसे ही दोनों के मुलाकात की फोटो सामने आई, चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कांग्रेस से लेकर बीजेपी नेता सभी चौंक गए. अब लोगों का मानना है कि इस मुलाकात का असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.
डेढ़ घंटे चली बात
जानकारी के अनुसार, गहलोत और पायलट दोनों बड़े प्यार से मिले, जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की. पार्टी के काम और रणनीति पर भी चर्चा की. यह तीन महीने में उनकी तीसरी मुलाकात है. इससे पहले वह अहमदाबाद और जयपुर एयरपोर्ट पर मिले थे.
क्या बोले गहलोत?
अशोक गहलोत ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव सचिन पायलट ने आवास पर मुलाकात कर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. आगे लिखा, मैं और राजेश पायलट 1980 में पहली बार एक साथ ही लोकसभा पहुंचे और करीब 18 साल तक साथ में सांसद रहे. उनके आकस्मिक निधन का दुख हमें आज भी है.
सचिन पायलट का पोस्ट
सचिन पायलट ने एक्स पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए लिखा, आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. उन्हें अपने घर में होने वाले कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया. बता दें कि 2020 में राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए थे. कुछ सालों से दोनों एक-दूसरे से दूर थे, लेकिन अब पहले की तरह सब ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.