जयपुर में एक और बड़ा कांड! बॉथरूम में नहा रही महिला का युवक ने बनाया वीडियो, फिर होटल और कार में किया सेक्स

जयपुर में एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने पहले उसका बाथरूम में गुप्त वीडियो बनाया और फिर उसे दिखाकर होटल और कार में जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इससे पहले भी होटल की खिड़की से कपल का वीडियो वायरल हो चुका था, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 Jun 2025 11:55 PM IST

Jaipur Bathroom Viral Video: जयपुर के फाइव स्टार होटल में कपल के वायरल वीडियो का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बस्सी थाना क्षेत्र से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस बार एक 29 वर्षीय महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक युवक ने पहले उसका बाथरूम में नहाते वक्त गुप्त वीडियो बनाया, फिर उसी वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया और होटल तथा कार में जबरन संबंध बनाए.

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बबलू ने घर में छिपकर उसका वीडियो बनाया और फिर उसे धमकाकर बार-बार शारीरिक शोषण किया. सामाजिक बदनामी और डर के कारण वह काफी समय तक चुप रही, लेकिन जब ब्लैकमेलिंग बढ़ी तो उसने परिवार को बताया। परिवार के सहयोग से उसने साहस जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी की तलाश जारी

बस्सी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. केस में रेप, ब्लैकमेलिंग, आईटी एक्ट और वीडियो वायरल करने जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की गहन जांच एसएचओ स्तर पर चल रही है. पीड़िता ने दावा किया है कि आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए हैं, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है. 

होटल की खिड़की से कपल के प्राइवेट मोमेंट्स का वीडियो वायरल

इससे पहले, जयपुर में एक पांच सितारा होटल की खिड़की से कपल का प्राइवेट मोमेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया. बताया जा रहा है कि वीडियो सड़क से होटल के कमरे की खिड़की के ज़रिए रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें कपल को निजी पल साझा करते हुए देखा जा सकता है.

यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ यूज़र्स ने होटल की पारदर्शी खिड़कियों पर सवाल उठाए, तो कई लोगों ने वीडियो बनाने वाले की मानसिकता को ही कटघरे में खड़ा किया. वहीं, बड़ी संख्या में लोग इस घटना को प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन मानते हुए होटल प्रबंधन और वीडियो बनाने वाले दोनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इस पूरे मामले ने न सिर्फ निजता के अधिकार पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी की निजी ज़िंदगी कुछ ही मिनटों में सार्वजनिक हो सकती है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Similar News