निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के पिता को मिला 10 लाख की फिरौती धमकी भरा पत्र, रोहित गोदारा गैंग का नाम शामिल!

इस पूरे मामले पर नरेश मीणा के मीडिया प्रभारी राकेश भैंसला ने पुष्टि की है कि पत्र वास्तव में मिला है और इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिवार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 31 Oct 2025 11:14 AM IST

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव अब सियासी मुकाबले से बढ़कर डर और धमकी का खेल बन गया है.  चुनाव प्रचार के बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के पिता को रोहित गोदारा गैंग के नाम से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो 2 नवंबर के बाद नरेश मीणा या उनके परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर दी जाएगी. यह कथित पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इससे चुनावी माहौल में डर और तनाव दोनों बढ़ गए हैं.

पहले से ही कांग्रेस और भाजपा के बीच यहां कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन अब इस धमकी ने पूरा माहौल बदल दिया है. यह पत्र नयागांव के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह मीणा के नाम पर अंता प्रधान कार्यालय में पहुंचा. पत्र में बेहद धमकी भरे शब्दों में लिखा गया है, 'तेरा बेटा नरेश मीणा अंता से चुनाव लड़ रहा है. उसके परिवार में से किसी एक को टपकाने की एक करोड़ की सुपारी लगी है. अगर तू 10 लाख रुपये मेरे शूटर तक पहुंचा दे, तो मैं वह सुपारी छोड़ सकता हूं वरना 2 तारीख के बाद कत्लेआम करना पड़ेगा. तेरा बेटा जीते या हारे, उसे मारना ही पड़ेगा.' 

अगर पुलिस के पास गया तो...

पत्र में आगे यह भी लिखा गया है कि अगर वह इस सौदे के लिए राज़ी है तो सिसवाली के लियाकत चूड़ीवाले से संपर्क करे और उसे '100 जोड़ी चूड़ी' खरीदने की बात कहे यह दरअसल एक गुप्त कोड वर्ड बताया जा रहा है. पत्र में चेतावनी दी गई है कि 'पुलिस के पास मत जाना, वरना पूरा परिवार खत्म कर दूंगा.' अंत में धमकी और भी खतरनाक हो जाती है, 'तेरी बीवी विधवा हो जाएगी, भीड़ में गोली चलेगी और मुंह से निकलेगा नरेश…' ऐसे शब्दों ने पूरे इलाके में खौफ और असुरक्षा का माहौल बना दिया है. 

चुनावी साज़िश या असली खतरा?

इस पूरे मामले पर नरेश मीणा के मीडिया प्रभारी राकेश भैंसला ने पुष्टि की है कि पत्र वास्तव में मिला है और इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिवार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, अभी तक पुलिस या किसी स्वतंत्र एजेंसी ने इस पत्र की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. कुछ स्थानीय राजनीतिक सूत्रों का मानना है कि यह पत्र एक चुनावी साजिश भी हो सकता है. संभव है कि किसी ने जानबूझकर यह पत्र भेजा हो ताकि नरेश मीणा की छवि खराब की जा सके या उन्हें डरा-धमका कर प्रचार से दूर रखा जा सके. 

आप पार्टी का सपोर्ट 

नरेश मीणा पहले कांग्रेस के बागी नेता रह चुके हैं और इस उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन भी मिला हुआ है. नरेश की लोकप्रियता मीणा समाज और युवाओं में काफी मजबूत मानी जाती है. इस कारण वे कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती बन गए हैं. ऐसे में यह धमकी वाला पत्र सियासी नजरिए से और भी संदिग्ध लग रहा है. 

पुलिस की जांच और सुरक्षा के इंतज़ाम

जैसे ही यह पत्र सामने आया, पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. बारां पुलिस ने नरेश मीणा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी तेज़ कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह पत्र वास्तव में रोहित गोदारा गैंग से आया है या किसी ने उनके नाम का दुरुपयोग कर डर फैलाने की कोशिश की है. बता दें कि रोहित गोदारा गैंग का नाम इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है, खासकर हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में. ऐसे में अगर धमकी असली है, तो यह मामला बेहद गंभीर हो सकता है.

उपचुनाव पर असर

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होने वाला है और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. यहां कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और भाजपा के उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन नरेश मीणा की एंट्री ने पूरे समीकरण बदल दिए हैं. अब धमकी की इस घटना ने चुनावी माहौल में नया मोड़ ला दिया है. एक तरफ लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो दूसरी तरफ यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह मामला राजनीतिक लाभ के लिए रचा गया नाटक है या सचमुच कोई अपराधी गैंग की हरकत है?

 

Similar News