जयपुर में Hit-And-Run, अब तक तीन लोगों की मौत; Video देखकर कांप जाएगी रूह

Jaipur SUV Accident: जयपुर में हिट-एंड-रन एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 घायलों का इलाज चल रहा है. रोड पर लोग पैदल चल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार में कार आई और सबको रौंदते चली गई. फुल स्पीड में आ रही SUV कार ने टू व्हीलर सवार टक्कर मारी, जिससे यह भीषण हादसा हो गया. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया.;

( Image Source:  @statemirrornews )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 8 April 2025 10:33 AM IST

Jaipur SUV Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. नाहरगढ़ इलाके में सोमवार (7 अप्रैल) की शाम हिट-एंड-रन एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई. फुल स्पीड में आ रही SUV कार ने टू व्हीलर सवार और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी और बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान 6 लोग घायल हो गए हैं , जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ हिट-एंड-रन का मामला दर्ज किया है. नशे में धुत कार सवार ने शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में करीब 7 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि रोड पर लोग पैदल चल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार में कार आई और सबको रौंदते चली गई. इस मामले पर सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि नाहरगढ़ क्षेत्र से हिट-एंड-रन मामला सामने आया है. हादसे में 3 लोगों की जान चली गई और 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अब आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और हम आगे की जांच कर रहे हैं.

विधायक का बयान

हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कार ड्राइवर इतना ज्यादा नशे में था कि उसे होश नहीं था और वह अपनी धुन में ड्राइविंग कर रहा था. उन्होंने कहा कि उसने पहले एमआई रोड पर एक व्यक्ति को टक्कर मारी फिर आगे जाकर गलता गेट इलाके में भी कई लोगों को टक्कर मारी. वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घालयों में कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है.

पूर्व सीएम ने किया पोस्ट

हादसे पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्ट करके दुख जताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना दुखद है. ऐसे काम को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Similar News