राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मिल रही फ्री कोचिंग, 10 फरवरी तक करें अप्लाई

Rajasthan Government: राजस्थान की भजनलाल सरकार सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए बच्चों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करती है. अब योजना में छात्र 10 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. इससे तहत आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट को अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग की जाती है.;

( Image Source:  canva )

Rajasthan Government: राजस्थान की भजनलाल सरकार जनता के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई स्कीम को शुरू किया गया है. जिसमें मुफ्त शिक्षा और कोचिंग जैसी सुविधा भी शामिल हैं. इसी दिशा में सरकार की ओर से 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग' योजना चला रही है. इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 फरवरी तक है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत सरकारी नौकरी या प्रोफेशनल कोर्सेस की तैयारी कराई जाती है. सिरोही जिले में सीएम अनुप्रति कोचिंग' स्कीम के लिए अभ्यर्थियों से 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन

इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने न्यूज 18 को बताया कि स्कीम के लिए अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए 30 हजार सीटों पर वरीयता अनुसार प्रवेश दिए जाने पर कैंडिडेट से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कोचिंग किए जाने के लिए अपने आवेदन एसएसओ पोर्टल से SJMS SMS ऐप के जरिए से ऑनलाइन किया जा सकता है.

क्या है योजना?

राजस्थान सरकार ने बच्चों के प्रदेश के बच्चों के भविष्य के लिए सीएम अनुप्रति कोचिंग' स्कीम की शुरुआत की थी. इससे तहत आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट को अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग की जाती है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले महीने तक प्रारंभ कर दिए जाएंगे.

कोचिंग के मिलकी है सरकार से मदद

इस स्कीम के तहत छात्रों को फ्री कोचिंग योजना राज्य के ऐसे छात्रों के लिए शुरू की गई है. जिसमें परीक्षा की तैयारी के लिए दूसरे शहरों में कोचिंग के लिए जाते हैं. लाभार्थियों को घर और खाने के लिए हर साल 50 हजार रुपये राशि दी जाती है.

कोचिंग में इन सब्जेक्ट की मिलती है क्लास

इस योजना के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग की पे मैट्रिक्स लेवल 10 या इससे ऊपर की परीक्षाएं और राजस्थान कर्मचारी सलेक्शन बोर्ड की पे मैट्रिक्स 5 जैसे ऊपर के एग्जाम के लिए लाभ दिया जाएगा. इनमें सिविल सेवा परीक्षा, कॉन्सटेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग. मेडिकल प्रवेश, क्लैट एग्जाम सहित अन्य भर्तियां मिलेगी.

Similar News