जयपुर में व्यापारियों को 'बंटेंगे तो कटेंगे' का पोस्टर लगाना पड़ा महंगा, 10 दिन में गोली मारने की मिली धमकी
जयपुर में टोंक फाटक स्थित आदर्श बाजार के दो व्यापारियों को दिवाली पर खरीदारी के लिए पोस्टर लगाना भारी पड़ गया. पोस्टर में दिए नंबर पर दोनों के मोबाइल पर वॉट्सऐप पर धमकी भरे कॉल आए. इस मामले के खिलाफ शिकायत व्यापारियों ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.;
Jaipur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में एक बयान दिया था, जिससे पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया. अब इसी नारे को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर में व्यापारियों को धमकी मिली है.
जानकारी के अनुसार टोंक फाटक स्थित आदर्श बाजार के दो व्यापारियों को दिवाली पर खरीदारी के लिए पोस्टर लगाना भारी पड़ गया. पोस्टर में दिए नंबर पर दोनों के मोबाइल पर वॉट्सऐप पर धमकी भरे कॉल आए.
धमकी वाले कॉले से व्यापारी परेशान
दोनों बिजनेसमैन को जिन नंबरों से धमकी भरे कॉल आए वो पाकिस्तान व मालदीप के हैं. पोस्टर में लिखा था कि बटेंगे तो कटेंगे...दिवाली की खरीदारी उनसे करें जो आपकी खरीदारी से दिवाली मना सकें. इसके नीचे व्यापारियों के नाम व फोन नंबर लिखे थे. इसके बाद उन्हें धमकी मिलना शुरू हो गया.
फोन पर किया अभ्रद भाषा का प्रयोग
इस मामले के खिलाफ शिकायत व्यापारियों ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि फोन नहीं उठाने पर अभद्र भाषा के साथ दस दिन गोली मारने की धमकी दी है. इससे वह डर में बैठे हुए हैं. उन्होंने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी
हाल में झुंझुनूं जिले में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदरा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. यहां वीरेंद्र नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इसने प्रवीण नाम के एक युवक को गैंगस्टर रोहित गोदरा को धमकी दी है. वीरेंद्र ने कॉल करके फिरौती में 1 करोड़ रुपये की मांग की है.
सीएम योगी ने क्या दिया था नारा?
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने एक नारा दिया था. जिससे हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने रैली में हिंदुओं को जातियों में बांटने की विपक्षी दलों की रणनीति को लेकर बांटने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि विपक्ष चाहता है कि मुसलमान एकजुट होकर हिंदू जातियों में विभाजित होकर कमजोर हो जाएंगे.
एक हैं तो सेफ हैं-पीएम मोदी
सीएम योगी ने आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था. विपक्षी पार्टियों ने उनकी खूब आलोचना की थी. वहीं दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कहा कि 'एक हैं तो सेफ हैं'. इसे बयान को बटेंगे तो कटेंगे का विस्तार माना गया.