विधानसभा में इंदिरा गांधी को 'दादी' कहने पर BJP- कांग्रेस में घमासान, इस पार्टी के 6 MLA सदन में बिताएंगे रात; VIDEO
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ जब भाजपा के एक मंत्री ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को "आपकी दादी" कह दिया इस टिप्पणी से कांग्रेस विधायकों में आक्रोश फैल गया, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए माफी की मांग की.;
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ जब भाजपा के एक मंत्री ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को "आपकी दादी" कह दिया इस टिप्पणी से कांग्रेस विधायकों में आक्रोश फैल गया, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए माफी की मांग की.
विरोध के चलते कई कांग्रेस विधायक सदन के वेल में आ गए, जिससे विधानसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी. हंगामे के बाद, छह कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया.
कांग्रेस के 6 MLA सदन में बिताएंगे रात
राजस्थान विधानसभा में निलंबित कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही रात बिताने का फैसला किया, जिसके लिए भोजन और बिस्तर की व्यवस्था की गई. हंगामे की शुरुआत तब हुई जब सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों पर पूछे गए सवाल के जवाब में विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, "2023-24 के बजट में भी, हमेशा की तरह, आपने इस योजना का नाम अपनी 'दादी' के नाम पर रखा है.
किस बात पर भड़क उठा विपक्ष?
विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और मंत्री से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र कर रहे थे. जूली ने बयान को विधानसभा की कार्यवाही से हटाने की मांग की, जिसके बाद कई कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए वेल की ओर बढ़ने लगे.
इस दौरान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा सचिव की टेबल की ओर बढ़कर मंत्री से माफी की मांग की. स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब विधानसभा के मार्शल और कांग्रेस विधायक आमने-सामने आ गए, जबकि भाजपा विधायकों और मंत्रियों ने विपक्ष के आरोपों का जोरदार जवाब दिया.
सदन में "अमर्यादित व्यवहार" के लिए बजट सत्र की शेष अवधि से अपने छह सदस्यों के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा के अंदर अपना धरना जारी रखा. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों के लिए रजाई और गद्दे की व्यवस्था की गई है. इस बीच राज्य के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेढम भी प्रदर्शनकारी विधायकों को मनाने के लिए वहां पहुंच गए हैं.