कार में जिंदा जल गए डॉक्टर, बेकाबू वाहन दुकान में घुसा; बैक करते समय दीवार से टकराया और...

Bharatpur Accident: भरतपुर में एक चलती कार में आग लगने से जिंदा व्यक्ति की मौत हो गई. शनिवार शाम को वियर कस्बे की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हुई और दूसरी ओर टकरा गई है, जिससे गाड़ी में आग लग गई. आग बुझाने में करीब 30 मिनट लग गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.;

( Image Source:  canava )

Bharatpur Accident: राजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक हादसा हुआ. एक सरकारी डॉक्टर कार में आग लगने से जिंदा जल गए. घटना के सामाने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. डॉक्टर की कार का बैलेंस बिगड़ गया था इसलिए एक डायग्नोस्टिक सेंटर से टकरा गई थी.

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर की कार में से अचानक धुआं निकला. कार एक दुकान में फंस गई थी और बाहर निकल नहीं पाई, जिससे उनकी कार में ही जलकर मौत हो गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

कैसे हुआ हादसा?

कार में आग लगने से भीषण हादसा हो गया. मृतक की पहचान सवाई माधोपुर जिले निवासी विनोद मीणा (40) के रूप में हुई है. वह बीते 5 साल से भुसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरल फिजिशियन के पद पर तैनात थे. उनकी पत्नी बांसवाड़ा जिले नमें स्कूल में टीचर है और उनका डेढ़ साल का बेटा है.

इस हदासे के बारे में एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि मीना शनिवार शाम को वियर कस्बे की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हुई और दूसरी ओर टकरा गई है, जिससे गाड़ी में आग लग गई.

आग बुझाने में लगे 25 मिनट

भुसावर में जहां यह हादसा हुआ वहां से पुलिस स्टेशन सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में मिनट लग गए. तब तक आग बुझती तब बहुत देर हो चुकी थी. घटना शाम करीब साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है.

दौसा में डबल मर्डर

दौसा में एक डबल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है. जिले के खवाराजी गांव में पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई. घर से उनका शव मिला है. पुलिस को शक है कि इस मामले बेटे के ससुराल वालों का हाथ हो सकता है. अब परिवार के बाकी सदस्यों के साथ पड़ोसियों के भी पूछताछ की जा रही है.

एक गांव का निवासी घनश्याम बैरवा (35) और उसके पिता तनसिंह बैरवा (70) के शव उनके घर के बाहर देखे गए. घटना के वक्त तनसिंह की पत्नी मायके गई थी. मृतकों के शव पर चोटों के निशान हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि पहले उनके साथ मारपीट की गई होगी और फिर उनकी हत्या को अंजाम दिया.

Similar News