IAS टीना डाबी ने गणतंत्र दिवस पर कर दिया ऐसा काम, वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने किया ट्रोल

बाडमेर की जिलाधिकारी और IAS टॉपर टीना डाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इस वीडियो में झंडा फहराने के बाद IAS टीना डाबी ये भूल गई कि उनको अपना चेहरा किस दिशा में करना है.;

ias Tina Dabi

(Image Source:  X/@dabi_tina @_JaunpurWale2 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Tina Dabi Viral Video: आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हर राज्य की झांकियां वहां के कल्चर को दर्शाती दिखी तो वहीं भारतीय सेनाओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ देश के हर राज्य में नेताओं, अधिकारियो, शिक्षकों और आम जनता के द्वारा झंडा फहराया गया.

इस बीच राजस्थान के बाडमेर की जिलाधिकारी और IAS टॉपर टीना डाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इस वीडियो में झंडा फहराने के बाद IAS टीना डाबी ये भूल गई कि उनको अपना चेहरा किस दिशा में करना है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर टीना डाबी को अब काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

दरअसल बाडमेर की जिलाधिकारी और IAS टॉपर टीना डाबी ने अपने कार्यलय में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया. इस दौरान वहां बाकी और भी अधिकारी मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने झंडा फहराया तो वे भूल गई कि किस तरफ चेहरा करके उनको सैल्यूट करना है. इसके बाद पीछे खड़े उनके सिक्योरिटी गार्ड उनको इशारा करके बताया कि किस तरफ सैल्यूट करना है. अब टीना डाबी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

यूजर्स ने किया टीना डाबी को ट्रोल

एक्स पर @CuteAaruhi4 नाम के अकाउंट से लिखा गया कि 'ये हैं बाड़मेर की जिला अधिकारी टीना डाबी, जो यूपीएससी की टॉपर रह चुकी हैं. मैडम भूल गई कि झंडा फहराने के बाद किस दिशा में मुंह करके कि सैल्यूट करना है. कुछ लोग कह रहे है कि मैडम को कैमरे की आदत हो गई है इसलिए वो जिधर कैमरा देखती है उधर घूम जाती है.'

@1K_Nazar नाम के अकाउंट से लिखा गया कि 'मैडम लगभग 10 साल से फील्ड पोस्टिंग पर हैं. UPSC Topper IAS टीना डाबी गणतंत्र दिवस पर बाड़मेर कलेक्ट्रेट कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह झंडारोहण में सलामी देती हुई.'

@_JaunpurWale2 नाम के अकाउंट से लिखा गया कि राजस्थान के सबसे बड़े ज़िले की जिला अधिकारी टीना डाबी..आरक्षण से नौकरी मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं, कुछ गदहे इसको UPSC टापर घोषित किए थे? मैं कुछ बोलूंगा नहीं, नहीं तो मोई जी के द्वारा बनाए गए 47 sc/st एक्ट अपराधों के तहत मुझे जेल में डाल देगी.

Similar News