‘बहुत बुरा होने वाला है’, यह डर क्यों सच बन गया, अजमेर डांसर डेथ मिस्ट्री की आखिरी पोस्ट क्या दे रही संकेत?
अजमेर में राजस्थानी डांसर की रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. नाले में मिला शव, मौत से पहले की गई आखिरी पोस्ट, ‘बहुत बुरा होने वाला है’, अब जांच का सबसे अहम सुराग बन गई है. पुलिस जांच जारी है.;
ये शब्द कि ‘बहुत बुरा होने वाला है’, अब सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट नहीं रह गया, बल्कि अजमेर की एक रहस्यमयी मौत की सबसे डरावनी कड़ी बन चुका है. राजस्थानी डांसर का शव नाले में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौत से कुछ समय पहले किया गया उसका यह आखिरी पोस्ट अब सवालों का तूफान खड़ा कर रहा है. क्या उसे किसी खतरे का अंदेशा था? क्या यह आत्महत्या से पहले की बेचैनी थी या फिर किसी साजिश की ओर इशारा? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन पोस्ट और मौत के बीच का रहस्यमयी संबंध इस केस को और भी पेचीदा बना रहा है। आखिर वह डर क्या था, जो शब्दों में तो दिखा, लेकिन किसी को वक्त रहते सुनाई नहीं दिया?
यह घटना राजस्थान के अजमेर जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र की है. इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जनाना रोड स्थित एक नाले में एक युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान बलदेव नगर भक्ति धाम निवासी 30 वर्षीय सुनील राव के रूप में हुई, जो पेशे से राजस्थानी डांसर था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
सुनील राव अलग-अलग सांस्कृतिक और निजी कार्यक्रमों में राजस्थानी नृत्य की का मंचन करता था. वह अपनी कला के जरिए अलग पहचान बना चुका था. बाहर से उसकी जिंदगी रंगीन दिखती थी, लेकिन पीड़ित के रिश्तेदारों के मुताबिक पिछले कुछ समय से वह गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहा था. आर्थिक नुकसान और निजी परेशानियों ने उसे अंदर से तोड़ दिया था. अब उसकी अचानक हुई मौत कई सवाल खड़े कर रही है.
सोशल मीडिया पर छलका दर्द
सुनील राव के इंस्टा पोस्ट ने इस मामले को उलझा दिया है या यूं कहें कि रहस्मयी बना दिया है. मौत से कुछ समय पहले डांसर ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी पोस्ट की थीं, जिनमें उसने अपने साथ 'बहुत बुरा होने' की बात लिखी थी. उसने यह भी जिक्र किया कि उसकी जिंदगी भर की कमाई से जुड़े जेवर चोरी हो गए और उसे इस मामले में पुलिस से अपेक्षित मदद नहीं मिली. इन पोस्ट्स के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह किसी मानसिक दबाव में था.
दोस्तों की भूमिका पर सवाल
मृतक के परिजनों ने सुनील के कुछ करीबी दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाई का कहना है कि जेवर चोरी की शिकायत के बाद सुनील को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिससे उसका डर और तनाव बढ़ता चला गया. परिजनों को आशंका है कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि किसी दबाव या उकसावे का नतीजा भी हो सकता है. उन्होंने मामले की गहराई से जांच की मांग की है.
पुलिस जांच में हर एंगल शामिल
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर मामला नाले में डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस किसी एक नतीजे पर नहीं पहुंची है और हत्या, आत्महत्या व दुर्घटना तीनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट, कॉल डिटेल्स और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. ताकि घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा सकें.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा सच
फिलहाल, सुनील राव की मौत एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है. क्या यह मानसिक तनाव में उठाया गया आत्मघाती कदम था, कोई हादसा या फिर इसके पीछे कोई साजिश छिपी है. इन सभी सवालों का जवाब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा. इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि चमकती दुनिया के पीछे कितनी अनकही पीड़ा छिपी हो सकती है.