Begin typing your search...

वाह गूगल बाबा वाह: ‘हम आवारा नहीं हैं!’ गूगल मैप्स की गलती पर किले की सीढ़ियों में फंसी कार, Video पर भड़के यूजर्स

वाह गूगल बाबा वाह! गूगल मैप्स की गलती से किले की संकरी सीढ़ियों पर फंस गई कार. वीडियो वायरल होते ही यूजर्स भड़के. गूगल से कहा, हम आवारा नहीं हैं. मैप को अपडेट की जरूरत है.

वाह गूगल बाबा वाह: ‘हम आवारा नहीं हैं!’ गूगल मैप्स की गलती पर किले की सीढ़ियों में फंसी कार, Video पर भड़के यूजर्स
X
( Image Source:  @iamnarendranath )

डिजिटल इंडिया में लोग आज भी सफर के लिए गूगल मैप्स को ही अपना ‘डिजिटल पंडित’ मानते हैं, लेकिन जब यही बाबा गलत रास्ता दिखा दे तो नजारा सोशल मीडिया पर तमाशा बन जाता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गूगल मैप्स के भरोसे निकली एक कार सीधे जयपुर के एक ऐतिहासिक किले की सीढ़ियों पर चढ़ गई और वहीं फंस गई. घटना का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स का गुस्सा गूगल पर फूट पड़ा. यूजर्स बोले, “हम आवारा नहीं हैं, गलती मैप की है!” गूगल मैप ने जयपुर में इस तरह गाड़ी को फंसा दिया.

दरअसल, गूगल मैप कई बार पर यूजर्स को कम दूरी तय कराने के चक्कर में ऐसे इलाके से ले जाता है जहां फंसने की गारंटी होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मैप को इस पर काम करने की जंरूरत है. कुछ मौकों पर मैं भी इनको चक्कर में अच्छा खासा रास्ता छोड़कर संकरी गली में फंस चुका हूं.

कैसे किले की सीढ़ियों पर पहुंच गई कार?

वायरल वीडियो के मुताबिक, ड्राइवर ने रास्ता जानने के लिए गूगल मैप्स पर भरोसा किया. मैप ने जिस रूट को सड़क दिखाया, वह असल में किले की पत्थर की सीढ़ियां थीं. कार जैसे-तैसे ऊपर तक पहुंच तो गई, लेकिन नीचे उतरने या आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं बचा और गाड़ी वहीं अटक गई.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

इस घटना का वीडियो सामने आते ही X (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जमकर शेयर होने लगा. लोग इसे देखकर हैरान भी हुए और हंसे भी, लेकिन साथ ही गूगल मैप्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे. कई यूजर्स ने कमेंट किया, “मैप चलाना है, माइंड नहीं!' गूगल बाबा को अब रियलिटी चेक की जरूरत है.”

रास्ता गलत दिखाया गया

एक्स यूजर कुशल कुमार ने लिखा, 'ये आवारा लोग हैं पकड़े जाने पर गूगल मैप का बहाना बना रहे हैं. हम आवारा नहीं हैं, रास्ता गलत दिखाया गया.” यूजर @kantkishan99 का कहना है कि ये गुगल मैप नही गाड़ी वाले की गलती है.

मैप अपडेट करे गूगल

यूजर्स का कहना है कि हर बार गलती ड्राइवर की नहीं होती. कई बार गूगल मैप्स ऐसे रास्ते दिखा देता है जो बहुत संकरे होते हैं. सीढ़ियां होती हैं या फिर पैदल रास्ते होते हैं. लोगों ने मांग है कि गूगल ऐतिहासिक स्थलों, किलों और पुराने शहरों के रास्तों को मैप पर सही तरीके से अपडेट किया जाए.

लोगों को शिकायत करने की आदत

सत्य विजय पटेरिया ​ने वीडियो पोस्ट करने वाले तंज कसते हुए लिखा है कि 100 बार रास्ता बताया है, अगर 1-2 बार फसा भी देगा, तो क्या हो गया. परफेक्टली फाइन कोई नहीं होता. अब आपको तो हर चीज मे शिकायत करने कि आदत लग गई है. सिर्फ आप ही परफेक्ट हैं, बाकी दुनिया खराब.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख