राजस्थान में 10 नेपाली तब्लीगी को 'भारत छोड़ो' नोटिस जारी, अवैध गतिविधियों का लगा गंभीर आरोप
राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को 10 विदेशी नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. वो सभी तब्लीगी जमानत से जुड़े मामले में शामिल थे. सभी को कार्रवाई कर वापस नेपाल भेज दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और सभी को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल चेक पोस्ट तक भेजा, जहां से उन्हें नेपाल वापस भेजा गया.;
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा से 10 विदेशी नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. यह तब्लीगी जमानत से जुड़े कामों में शामिल थे. गिरफ्तार लोगों पर अवैध तरीके से भारत में घुसने का आरोप था. हिरासत में लिए गए सभी लोगों को वापस नेपाल डिपोर्ट कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को दस विदेशी नागरिकों को भारत-नेपाल बॉर्डर के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को से सभी धार्मिक गतिविधियों के मामले में नेपाल से भारत आए थे. बाद में देश विरोधी काम में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें :झगड़ा क्या हुआ कि पत्नी ने अपने ही पति की काट ली जीभ, फिर महिला ने जो किया... हाय तौबा!
क्या था मामला?
नेपाल से भारत आए दस विदेशी नागरिकों में 5 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. सभी दौसा शहर के अलग-अलग घरों में रुके हुए थे. डीएसपी रवि प्रकाश ने बताया कि ग्रुप 4 मार्च को धार्मिक उद्देश्यों के लिए नेपाल से यहां आए थे. इस दौरान उन्होंने देश विरोधी गतिविधि में शामिल हो गए. पांचों पुरुष दौसा में एक मस्जिद में रह रहे थे, जबकि महिलाएं अलग-अलग घरों में रह रही थीं.
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को खुफिया एजेंसियों की ओर से इन नेपाली नागरिकों के बारे में जानकारी मिली. सभी को भारत छोड़ो नोटिस जारी किया और उनके निर्वासन की व्यवस्था की. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और सभी को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल चेक पोस्ट तक भेजा, जहां से उन्हें नेपाल वापस भेजा गया.
दुकान में लाखों की चोरी
चित्तौड़गढ़ में खाद बीच और कपड़े की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. एक मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने 15 से 20 दिन तक कई टोल प्लाजा और सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी तक पहुंच गए. कोर्ट ने अब उसे 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 18 फरवरी को कस्बे में पुराना बस स्टैंड पर महेश कुमार की खाद बीड भंडार में 4 लाख की चोरी की गई थी. साथ ही लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास सदर बाजार में राजकुमार की कपड़े की दुकान में 2 लाख की चोरी हुई थी. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी और चोरी में शामिल अन्य लोग तो नहीं शामिल थे.