क्या है 'सांझ राहत परियोजना'? पंजाब की महिलाओं के लिए बन रही मददगार

पंजाब सरकार प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाए हैं. इस दिशा में उनके लिए 'सांझ राहत परियोजना' चलाई जा रही है. योजना के तहत किसी भी वजह से प्रताड़ित महिला की समस्या को सुन उसका समाधान किया जाता है. महिलाओं को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और कानूनी सहायता दी जाती है.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 25 Jan 2025 1:52 PM IST

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की महिलाओं के कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं चला रहा ही है. जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता दी जा रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग समेत कई सुविधाएं उन्हें प्रदान की जा रही हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाए हैं. इस दिशा में उनके लिए 'सांझ राहत परियोजना' चलाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब की महिलाओं को 'सांझ राहत परियोजना' बहुत मददगार साबित हो रही है. इसके तहत उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है. महिलाएं रात को भी खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. घर से बाहर जाने के लिए अब उन्हें अपनी सेफ्टी के बारे में दस बार सोचना नहीं पड़ता है.

क्या है 'सांझ राहत परियोजना'?

पंजाब में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए 'सांझ राहत परियोजना' की शुरुआत की गई. जिसका उद्देश्य हिंसा के पीड़ितों की पहचान करना और उन्हें मदद करना, उन्हें सशक्त बनाने के लिए कानूनी और सामाजिक सहायता प्रदान करना है. योजना के तहत किसी भी वजह से प्रताड़ित महिला की समस्या को सुन उसका समाधान किया जाता है. यह पंजाब पुलिस के सामुदायिक मामले प्रभाग और महिला सशक्तिकरण पर फोकस एक एनजीओ की पहल है. इसमें स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामिल हैं.

योजना से मिला ये लाभ

घरेलू हिंसा- इस योजना के तहत घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत लेकर आती हैं और उनकी मदद की जाती है. महिलाओं को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और कानूनी सहायता दी जाती है.

NGO कर रहे मदद- सांझ राहत योजना के लिए पंजाब सरकार गैर सरकारी संगठन यानी NGO से मदद ले रही है. इसमें पंजाब सरकार के कई विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामिल हैं.

महिलाओं के लिए काउंसलर तैनात- इस परियोजना के तहत पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए काउंसलर तैनात किए हैं. यह उनको कानूनी सहायता देते हैं. इसके जरिए मान सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं हिंसा और डर से मुक्त हो गई हैं. महिलाओं की हर संभव मदद की जा रही है.

Similar News