गए थे वेज खाना खाने और थाली में निकली हड्डी, मोहाली में नवरात्रि पर ढाबे वाले ने की लापरवाही; जानें फिर क्या हुआ

Bones Found In Vegetarian Food: मोहाली में एक ढाबे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के दिन हिन्दू परिवार को वेज खाने में हड्डी मिली. उन्होंने 8 दिनों से व्रत रखा हुआ था, लेकिन खाने में हड्डी मिलने के बाद यह व्रत टूट गया. अब परिवार ने ढाबे मालिक पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 April 2025 1:38 PM IST

Bones Found In Vegetarian Food: रविवार को चैत्र नवरात्रि का समापन हो गया. आज देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. बड़े धूमधाम से इस नवरात्रि मनाई गई. हालांकि कई ऐसे मामले सामने भी जिसमें वेज खाने में नॉनवेज मिला. ऐसी खबर पंजाब के मोहाली से सामने आई है, ढाबे पर परिवार खाना खाने गए और उन्हें खाने में हड्डी मिली.

जीरकपुर कस्बे में शनिवार को अष्टमी के दिन वीआईपी रोड निवासी महिला अमरदीप और कनिका अपने परिवार के साथ ढाबे पर खाना गए तो उन्हें शाकाहारी खाने में नॉनवेज मिला, जिससे वह हैरान हो गए और आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है.

वेज खाने में निकली हड्डी

यह मामला सेठी ढाबे का बताया जा रहा है. वह चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही व्रत कर रहे थे. अष्टमी को शुद्ध शाकाहारी भोजन खाने का प्लान बनाया और ढाबे पर पहुंच गए. खाने में हड्डी मिलने के बाद परिवार ने ढाबा मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 8 दिनों का व्रत नौवीं से एक दिन पहले टूट जाने से वह बहुत दुखी हैं. उन्होंने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.

मामले पर ढाबे के मालिक ने बयान जारी किया है. मालिक के बेटे वंश सेठी ने कहा, यह गलती रसोई के स्टाफ से हुई और जो हड्डियां मिली वो कोई मांस नहीं बल्कि सब्जियों की थीं. हालांकि परिवार को उनकी सफाई पर यकीन नहीं है. अब पीड़ितों ने आगे शिकायत करने की बात कही है.

12वीं के छात्र ने की आत्महत्या

मोहाली में 12वीं कक्षा के बेस्टेक मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उसे फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना शनिवार सुबह 9 से 9.30 के बीच की बताई जा रही है. एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि उनको सुबह साढ़े 9.30 बजे मामले की सूचना मिली. मृतक की पहचान अभिजीत टमटा के रूप में हुई है.

हादसे को लेकर मॉल के स्टाफ ने बताया कि उसने मॉल से पानी की एक बोतल खरीदी थी. उसके पिता ने कहा ,पिछले कुछ दिनों से वह टेंशन में रहता था. परिवार में काफी अच्छा माहौल है, लेकिन उसे कोई बात परेशान कर रही थी. इसके एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

Similar News