UK में देसी स्वैग... पंजाबी फैमिली ने इंग्लैंड में मंगवाई बुलेट-चारपाई, खर्चा सुनकर उड़ जाएंगे होश! Video Viral

Punjab News: एक पंजाबी परिवार ने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक और फर्नीचर को भारत से इंग्लैंड भेजने के लिए लगभग 4.6 लाख रुपये खर्च किए. फर्नीचर भारत के करतारपुर से मंगवाया गया था. क्योंकि भारतीय फर्नीचर की क्वालिटी बेहतर मानी जाती है.;

( Image Source:  ub1ub2 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 12 Jun 2025 10:04 AM IST

Punjab News: भारत के बहुत से नागरिक विदेशों में जाकर बस जाते हैं. जिनमें सबसे ज्यादा पंजाब के लोग रहते हैं, इन सभी को NRI कहा जाता है. कनाडा, इंग्लैंड, अमेरिका जैसे देशों में भारतीय मूल के सबसे ज्यादा पंजाबी रहते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पंजाबी फैमिली अपना सामान इंग्लैंड भेजने के लिए लाखों रुपये खर्च करते नजर आ रहे हैं.

एक पंजाबी परिवार ने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक और फर्नीचर को भारत से इंग्लैंड भेजने के लिए लगभग 4.6 लाख रुपये खर्च किए. यह सामान 40 दिनों में इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्पटन बंदरगाह पर पहुंचा.

वायरल हुआ वीडियो

एक टिकटॉक यूजर ने उस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में बुलेट और फर्नीचर को कंटेनर से उतारते हुए दिखाया गया है. एक सिख व्यक्ति बुलेट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, विंग चेयर और बेड जैसे फर्नीचर के सामान भी दिखाए गए हैं.

करीब 5 लाख का खर्चा

बुलेट पर बैठे व्यक्ति का नाम राजगुरु बताया गया है. उसने लिखा, बुलेट और सभी फर्नीचर को भेजने में लगभग 4.6 लाख रुपये खर्च हुए. उन्होंने यह भी शेयर किया कि फर्नीचर भारत के करतारपुर से मंगवाया गया था. क्योंकि भारतीय फर्नीचर की क्वालिटी बेहतर मानी जाती है. राजगुरु ने यह भी बताया कि उनका परिवार इंग्लैंड में स्थायी रूप से बसने जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. कैप्शन में लिखा, यह पूरी तरह से बॉस बिहेवियर है, भाई ने अपना घर अपने घर में लाया. वीडियो ने सोशल मीडिया पर 3.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 241,000 से ज्यादा लाइक्स प्राप्त किए हैं. बुलेट को विदेश में ले जाने की बात यूजर्स को कनेक्ट कर गई. क्योंकि युवा कार से ज्यादा बुलेट चलाने पर कुछ नजर आते हैं. उन्हें यह कूल लगता है.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, मैं कल्पना कर सकता हूं कि अपनी बाइक से मिलना कितना शानदार अनुभव होगा - खासकर एक रॉयल एनफील्ड बुलेट से. दूसरे ने कहा, बुलेट एक प्रतीक है. तीसरे ने लिखा, यह बहुत कूल है, भाई, अद्भुत. एक अन्य ने टिप्पणी की, सब कुछ अस्थायी है, लेकिन बुलेट स्थायी है.

Similar News