प्यार निकला फरेब! पति ने 27 लाख लगाकर भेजा कनाडा, अर्श कौर ने वहां पहुंचते ही तोड़ लिया रिश्ता; केस दर्ज

पंजाब के तरनतारन में शादी के बाद कनाडा भेजी गई पत्नी ने अपने ही पति को धोखा दे दिया. किसान बेटे गुरतेज सिंह ने जमीन गिरवी रख 27 लाख रुपये खर्च कर पत्नी अर्श कौर का वीजा लगवाया था. लेकिन कनाडा पहुंचते ही पत्नी ने पति को बुलाने से मना कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया. पुलिस ने अर्श कौर और उसके माता-पिता पर केस दर्ज किया है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

पंजाब के तरनतारन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. किसान परिवार से जुड़े गुरतेज सिंह ने अपनी पत्नी अर्श कौर का भविष्य संवारने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया. शादी के बाद पत्नी ने कनाडा जाने की इच्छा जताई और वादा किया कि वहां पहुंचकर वह पति को भी बुला लेगी. इस भरोसे पर गुरतेज सिंह ने अपनी जमीन गिरवी रखी और 27 लाख रुपये का इंतजाम करके पत्नी का वीजा लगवाया. लेकिन कनाडा पहुंचते ही अर्श कौर ने अपना रंग बदल लिया.

गुरतेज सिंह का कहना है कि कनाडा पहुंचने के बाद अर्श कौर ने अचानक अपने वादों से मुंह मोड़ लिया. उसने न केवल पति को वहां बुलाने से साफ इंकार कर दिया बल्कि उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया. गुरतेज का दर्द यह है कि सात फेरे और शादी में किए वादे पत्नी को याद तक नहीं रहे. जिन उम्मीदों और सपनों के साथ उसने कर्ज का बोझ उठाया था, सब कुछ चकनाचूर हो गया.

ससुराल वालों का भी दोहरा चेहरा सामने आया

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. जब गुरतेज ने ससुरालवालों से संपर्क किया तो उसके साथ और भी धोखा हुआ. ससुर दलविंदर सिंह और सास राजविंदर कौर ने विवाह से पहले किए वादों से पलटते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया था. उल्टा उन्होंने गुरतेज सिंह को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी. इसने गुरतेज की तकलीफ और बढ़ा दी क्योंकि अब वह न केवल पत्नी बल्कि पूरे ससुराल से खुद को ठगा महसूस कर रहा है.

पुलिस जांच में सामने आया सच

गुरतेज सिंह ने 28 मई को डीआईजी को लिखित शिकायत दी थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसपी (आई) अजयराज सिंह को जांच सौंपी गई. विस्तृत पड़ताल के बाद पुलिस को गुरतेज के आरोप सही लगे. डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने अर्श कौर, उसके पिता दलविंदर सिंह और मां राजविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया. फिलहाल यह मामला थाना सरहाली में दर्ज है और जांच आगे बढ़ रही है.

पंजाब में बढ़ रहे ऐसे मामले

पंजाब में यह घटना पहली नहीं है. पिछले कुछ सालों में कई मामले सामने आए हैं जहां पति-पत्नी में से कोई एक विदेश जाकर रिश्तों से किनारा कर लेता है. कई परिवार आर्थिक और मानसिक तौर पर बर्बाद हो चुके हैं. विदेश जाने की चाहत में किए गए समझौते और वादे जब टूटते हैं तो न केवल परिवार का भरोसा डगमगाता है बल्कि समाज पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. गुरतेज सिंह का मामला यही दिखाता है कि कैसे कनाडा जाने का सपना रिश्तों में दरार डाल सकता है और मेहनत से बनाई जिंदगी को तबाह कर सकता है.

Similar News