ड्रग्स के खिलाफ सीएम मान का एक्शन, पुलिस को दी 'नशा मुक्त पंजाब' अभियान को पूरा करने की डेडलाइन

Punjab Government Against Drug: डीजीपी गौरव यादव ने हर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का निर्देश दिया है. जिसमें कहा गया कि 31 मई 'नशा मुक्त पंजाब' मुहिम को पूरा करने का निर्देश दिया है. पंजाब सरकार के ड्रग्स मुक्त पंजाब की वजह से नशे के खिलाफ जंग लड़ने में आसानी हुई. पंजाब सरकार का मकसद युवाओं को नशे की लत से बचाना है और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना है.;

( Image Source:  canava )

Punjab Government Against Drug: पंजाब सरकार नशे के खिलाफ लगातार अभियान चल रही है. राज्य में ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ड्रग माफिया पर बुलडोजर एक्शन भी लिया गया है. मुखयमंत्री भगवंत मान ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि अगर किसी ने पंजाब में नशा घोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अब मान सरकार ने पुलिस को डेडलाइन दे दी है.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों को 31 मई 2025 तक 'नशा मुक्त पंजाब' मुहिम को पूरा करने का निर्देश दिया है. उसकी जिम्मेदारी एसएसपी-सीपी को खुद लेनी होगी. राज्य के हर एक हिस्से में यह अभियान को सफल बनाने को कहा गया है.

योजना बनाने का आदेश

डीजीपी गौरव यादव ने हर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही एसएसपी को एक प्लान तैयार करने को बोला है, जिससे नशे से जुड़ी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके. अगर डेडलाइन के बाद भी कार्रवाई में कोई लापरवाही हुई तो अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने कहा, अगर ड्रग्स पाया गया तो जिम्मेदार अफसरों की शामत आ जाएगी. उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

नशे के खिलाफ सरकार का प्लान

पंजाब सरकार के ड्रग्स मुक्त पंजाब की वजह से नशे के खिलाफ जंग लड़ने में आसानी हुई. इस संबंध में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की स्थापना की गई. नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए इस फोर्स की अहम भूमिका है. सरकार ने इस अभियान को राज्य भर में चलाने के लिए 12 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी. पंजाब सरकार का मकसद युवाओं को नशे की लत से बचाना है और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना है.

बीमारी को लेकर बैठक

पंजाब भवन में वेक्टर जनित रोगों पर राज्य टास्क फोर्स की मीटिंग हुई. इस दौरान बलबीर सिंह ने कहा कि सीएम भगवंत मान द्वारा शुरू किया गया. इसके लिए 'हर शुक्रवार डेंगू पर वार' अभियान 1 मई से शुरू किया गया जाएगा. गर्मी के मौसम मच्छर से ज्यादा हो जाते हैं और डेंगू के मामले भी बढ़ जाते हैं, इसलिए अभी से तैयारी की जा रही है. आम आदमी क्लीनिकों सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में डेंगू और मलेरिया की फ्री जांच और उपचार जारी रहेगी.

Similar News